Last Updated:November 18, 2025, 10:54 IST
Lal Qila Bomber Umar Nabi News Video: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बम धमाके के आरोपी डॉ. उमर उन नबी का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें उसने आत्मघाती हमले को 'ऑपरेशन शहादत' बताया है. इस धमाके में 13 लोगों की मौतें हुईं थी और करीब 20 लोग घायल हुए थे. यह फरीदबाद डॉक्टर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा मामला है.
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर का एक नया वीडियो सामने आया है. Lal Qila Bomber Umar Nabi News Video: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी फिदायीन हमलावार डॉ. उमर उन नबी का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में डॉ. उमर अपने लोगों को संबोधित कर रहा है. इसमें वह आत्मघाती हमले को बताया ‘शहादत का ऑपरेशन’ बता रहा है. लाल किला के पास पिछले हफ्ते हुए भीषण बम धमाके में 13 लोगों की मौत और करीब 20 लोग घायल हुए थे.
इस घटना के ठीक एक सप्ताह बाद आए इस वीडियो में उमर आत्मघाती हमलों को जायज ठहराते हुए इसे इस्लाम में ‘ऑपरेशन शहादत’ बता रहा है. वीडियो में उमर कह रहा है- सबसे गलत समझा जाने वाला कॉन्सेप्ट है जिसे सुसाइड बॉम्बिंग कहा जाता है. यह सुसाइड बॉम्बिंग नहीं, बल्कि इस्लाम में इसे ‘ऑपरेशन शहादत’ कहा जाता है. इसके खिलाफ कई दलीलें पेश की गई हैं.
देखे वीडियो
आत्मघाती हमले को बताया जायज
वह आगे दावा करता है कि ऑपरेशन शहादत क्या होता है. वह कहता है कि शहादत वह होता है जब कोई शख्स यह जानते-बूझते हुए कि वह एक खास जगह और खास वक्त पर मरेगा, मौत को कबूल कर लेता है. आगे वह कहता है कि यह अल्लाह के उस हुक्म के खिलाफ नहीं है कि इंसान को नहीं पता कि वह कब और कैसे मरेगा. बल्कि यह उस हालत में जाता है जब वह यकीनन मरने वाला होता है.
जांच एजेंसियों के मुताबिक लाल किला के पास हुए धमाके के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक सबूत और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर डॉ. उमर पर शक गहराया था. धमाके से कुछ मिनट पहले वह एक i20 कार में उस इलाके में देखा गया था. धमाके के बाद बरामद सामग्री से भी उसकी संलिप्तता साफ हुई. जांच अधिकारियों का कहना है कि धमाके से पहले और बाद में उसकी लोकेशन और मूवमेंट बिल्कुल उस शख्स से मिलती है जिसने विस्फोट किया. इस विस्फोट में एक कटा हुआ हाथ मिला. फिर उसका डीएनए टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई कि उमर ने ही धमाके को अंजाम दिया था.
वीडियो में उमर का लहजा बेहद शांत है. वह अपनी बातें को तर्क का आधार देते हुए दिख रहा है. इससे यह साफ झलकता है कि उसने इस तरह के हमलों को वैचारिक रूप से जायज ठहराने की पूरी तैयारी कर रखी थी. वह बार-बार इस बात पर जोर देता है कि आम समझ के विपरीत यह कृत्य इस्लाम में नाजायज नहीं है.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 18, 2025, 10:34 IST

1 hour ago
