दिल्ली-मुंबई Expressway पर होल, कंपनी के इंप्लाई ने चूहे को बताया जिम्मेदार

1 month ago

सर, सर... दिल्ली- मुंबई Expressway चूहे ने कर द‍िया होल, जैसे इंप्‍लॉई ने बताया पूरा सच, सरकार हो गई सख्‍त, फ‍िर

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

सर, सर... दिल्ली- मुंबई Expressway चूहे ने कर द‍िया होल, जैसे इंप्‍लॉई ने बताया पूरा सच, सरकार हो गई सख्‍त, फ‍िर

नई दिल्ली. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे एक बड़ा होल बनने के बाद उसे बनाने वाली ठेकेदार कंपनी के एक इंप्लाई ने ऐसी हरकत की, जिसके कारण उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परियोजना का हिस्सा होने का दावा करने वाले एक कर्मचारी ने कहा था कि राजस्थान के दौसा जिले में सड़क के एक हिस्से में धंसाव के लिए चूहे जिम्मेदार हैं. इस एक्सप्रेसवे के रखरखाव प्रबंधक होने का दावा करने वाला कर्मचारी केसीसी बिल्डकॉन का एक जूनियर कर्मचारी था. मीडिया में इस बयान की चर्चा होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कड़ा रुख अपनाया था.

‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को बनाने वाली केसीसी बिल्डकॉन फर्म ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को लिखे पत्र में अपनी स्थिति साफ की. फर्म ने कहा कि यह टिप्पणी एक जूनियर कर्मचारी ने की थी, जिसे परियोजना के बारे में कोई तकनीकी समझ नहीं. कंपनी ने साफ कहा कि उसे कंपनी से निकाल दिया गया है. कंपनी ने पत्र में कहा कि कर्मचारी रखरखाव प्रबंधक नहीं है. उसकी टिप्पणियां तकनीकी समझ पर आधारित नहीं थीं. कर्मचारी ने इंडिया टुडे को पहले बताया था कि संभव है कि चूहे या किसी छोटे जानवर ने गड्ढा खोदा हो, जिससे पानी रिसने लगा हो.

Haryana Chunav-2024: 1200 रुपये ज्यादा, महिलाओं पर फोकस, क्या 20 पर भारी पड़ेंगे 7 और बन जाएगी बात?

इस बीच दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के परियोजना निदेशक बलवीर यादव के मुताबिक पानी के रिसाव के कारण सड़क धंस गई. यादव ने बताया कि जैसे ही ठेकेदार को मामले की जानकारी मिली, उसने तुरंत इलाके में बैरिकेडिंग कर दी और गड्ढे की मरम्मत कर दी गई. गौरतलब है कि 1,386 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. जिसे दो बड़े शहरों के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर केवल 12-13 घंटे करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से होकर गुजरता है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा को बताया था कि 31 जुलाई तक परियोजना का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसे पूरा होने में कम से कम एक साल और लगेगा.

Tags: Dausa news, Expressway New Proposal, Nitin gadkari

FIRST PUBLISHED :

September 19, 2024, 15:45 IST

Read Full Article at Source