छठ मनाकर लौट रहे लोगों के लिए मेट्रो का खास इंतजाम, प्लान जानकर करेंगे तारीफ

3 days ago
दिल्ली मेट्रो ने छठ पर्व मनाकर लौट रहे लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. (प्रतीकात्मक)दिल्ली मेट्रो ने छठ पर्व मनाकर लौट रहे लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. (प्रतीकात्मक)

Delhi Metro News: छठ पर्व मनाने के लिए बिहार-यूपी गए लोग अब त्योहार मनाकर वापस लौटने लगे हैं. दिल्ली मेट्रो ने इसी को ध ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : November 9, 2024, 19:15 IST

छठ पर्व मनाने के लिए बिहार-यूपी गए लोग अब त्योहार मनाकर वापस लौटने लगे हैं. दिल्ली मेट्रो ने इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. डीएमआरसी ने ऐलान किया किया 9 से 11 नवंबर तक सुबह 5:15 बजे से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Yellow Line) और 5:30 बजे से आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

दिल्ली मेट्रो ने क्या बताया?
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि यह खास सेवा नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को आसान कनेक्टिविटी देने के मकसद से शुरू की गई है. उसने पोस्ट में लिखा, ‘छठ पूजा के बाद दिल्ली-एनसीआर लौटने वाले यात्रियों की सेवा के लिए दिल्ली मेट्रो 9 से 11 नवंबर 2024 तक सुबह के समय अतिरिक्त ट्रेनें चला रही है. खास तौर पर नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाले यात्रियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए.

इसके साथ ही उसने बताया ‘मेट्रो ट्रेन सेवाएं नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) से 05:15 बजे और आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से सुबह 5:30 बजे शुरू हो रही हैं, जबकि सामान्य सेवाएं क्रमशः 0545 बजे और 0604 बजे शुरू होती हैं. सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, पूरे नेटवर्क में सभी प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधाएं उपलब्ध हैं.’

व्यापार मेले के लिए भी खास सुविधा
इस बीच दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला भी शुरू हो रहा है. इस मेले में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए डीएमआरसी ने नई सुविधा शुरू की है, जिससे आपको ट्रेड फेयर में जाने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डीएमआरसी ने आईटीपीओ यानी इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर ट्रेड फेयर के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की शुरू की है. इससे आप डीएमआरसी के ‘दिल्ली सारथी’ और ‘मोमेंटम 2.0’ ऐप के जरिये अब अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड के आधार पर टिकट ले सकेंगे.

Tags: Chhath Puja, Delhi Metro

FIRST PUBLISHED :

November 9, 2024, 19:15 IST

Read Full Article at Source