बाड़मेर कलेक्टर IAS टीना डाबी का बड़ा एक्शन, चिकित्सा विभाग में मचा दी 'खलबली'

6 hours ago
आईएएस टीना डाबी ने कहा कि तय समय में जवाब नहीं मिलने पर 
डॉक्टर्स के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी. आईएएस टीना डाबी ने कहा कि तय समय में जवाब नहीं मिलने पर डॉक्टर्स के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर. बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने लापरवाह 39 डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीना डाबी ने ई-औषधि पोर्टल पर ओपीडी की पर्चियां अपलोड नहीं करने पर 9 ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारियों और अन्य सीनियर डॉक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आईएएस टीना डाबी की इस कार्रवाई से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. इन सभी से 3 दिन में जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी.

टीना डाबी ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की थी. बैठक में डॉक्टर्स की लापरवाही सामने आने के बाद 9 ब्लॉक सीएमएचओ और अन्य डॉक्टर्स को नोटिस जारी किए गए हैं. समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर के सामने आया कि कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर ओपीडी की पर्ची को ई-औषधि पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रहे हैं.

तीन दिन में देना होगा जवाब
बहुत ज्यादा तादाद में ओपीडी की पर्चियां निर्धारित समय में ई-औषधि पोर्टल पर अपलोड नहीं होने को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लिया. ऐसे में इस बात का अंदाजा नहीं हो रहा है कि दवाइयां का स्टॉक क्या है? कहां कितनी दवाइयों की खपत हुई है? जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्साधिकारियों को नोटिस प्राप्ति की तीन दिन की अवधि में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा नहीं करने पर एक तरफा कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी.

इनको थमाया गया है नोटिस
गडरारोड़, रामसर, शिव, गुड़ामालानी, धनाउ, बाड़मेर ग्रामीण, आडेल, चौहटन और बाड़मेर के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इसी तरह शहरी उप स्वास्थ्य केन्द्र, जूना किराडू मार्ग, ट्रक यूनियन एवं विष्णु कॉलोनी, आडेल, नोखड़ा, विशाला, भाडखा, चवा, कवास, बीजराड़, लीलसर, बाछड़ाउ, बावड़ी कला, मीठड़ाउ, तारातरा मठ, धनाउ और बुहरान का तला के चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस दिए गए हैं. इनके अलावा ईटादा, लोहारवा, शौभाला जेतमाल, पनोरिया, गडरारोड़, गुड़ामालानी, रामसर, सज्जन का पार, सेड़वा, भीयाड़, शिव, गूंगा, मौखाब कला और उंडू के चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

Tags: IAS Officer, IAS Tina Dabi

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 13:04 IST

Read Full Article at Source