टूट जाएगा पिछले साल का रिकॉर्ड, JEE के लिए आए इतने आवेदन, आज खुली रहेगी विंडो

6 hours ago

नई दिल्ली (JEE Main 2025 Registration Last Date). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने वाली है. जो स्टूडेंट्स जनवरी 2025 में जेईई परीक्षा देना चाहते हैं लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है या फीस नहीं भरी है तो उन्हें 22 नवंबर 2024, रात 9 बजे तक यह काम पूरा करना होगा. जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो आज रात 9 बजे बंद कर दी जाएगी. जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़े अपडेट्स jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

12वीं के बाद देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक युवाओं के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेन परीक्षा 2 सेशन में होगी. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा जनवरी 2025 में होगी (JEE Main Session 1 Exam). एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाने के संबंध में कोई अपडेट जारी नहीं किया है. अभी तक 11 लाख से ज्यादा युवा जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.

JEE Main Session 1 Exam: बाकी है 1 लाख की फीस
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, 21 नवंबर तक करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने जेईई मेन परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 11 लाख ने जेईई मेन 2025 परीक्षा फीस जमा की है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि जेईई मेन 2025 परीक्षा देने के लिए बिना देरी के निर्धारित फीस जमा कर दें. जेईई मेन 2025 शुल्क व अन्य डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- एक गलती और होंगे फेल, IIM में चाहिए एडमिशन तो नोट करें CAT गाइडलाइन

JEE Main Application Form: फॉर्म में सुधार का मिलेगा मौका
जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके कई कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन जेईई एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की मांग की है. एनटीए 26 और 27 नवंबर 2024 को जेईई फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर देगा. हालांकि इसमें कुछ लिमिटेशंस तय की गई हैं. कैंडिडेट अपना नाम, पैरंट्स के नाम, पैन नंबर, सिटी, मीडियम ऑफ एग्जाम और डेट ऑफ बर्थ में कोई गलती होने पर उसे ठीक कर सकते हैं. लेकिन मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

JEE Main Registration: पिछले साल के बराबर है संख्या
2024 में जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए 12,30,347 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 95.8 पर्सेंट (11,70,048 कैंडिडेट्स) ने परीक्षा दी थी. इस साल शुरुआत में रजिस्ट्रेशन की स्पीड स्लो थी. बताया जा रहा था कि छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही थी. कई स्टूडेंट्स को 10वीं के सर्टिफिकेट, मार्कशीट और आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा था. एनटीए ने इसके बाद जेईई मेन के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मामूली संशोधन किया था.

यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस्ड में फिर हुआ बदलाव, इस साल पास की 12वीं तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

Tags: JEE Exam, Jee main, JEE Main Exam

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 14:11 IST

Read Full Article at Source