हिमाचल प्रदेश:MA की पढ़ाई, ड्राइविंग का शौक...ये हैं हैवी ड्राइवर तमन्ना धीमान

6 hours ago
स्टूडेंट तमन्ना धीमान दो माह से बस चलाने की ट्रैनिंग ले रही हैं. स्टूडेंट तमन्ना धीमान दो माह से बस चलाने की ट्रैनिंग ले रही हैं.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश में कई बेटियां सर्पिली सड़कों पर बड़ी गाड़ियां दौड़ा रही हैं. शिमला, सोलन, मंडी और हमीरपुर में कई बेटियां हैं, जिनके पास हैवी वाहनों को चलाने के लाइसेंस हैं. अब एक और बेटी ने ट्रैनिंग पूरी की है. मामला हमीरपुर जिसे से हैं.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो के ड्राइविंग स्कूल में एमए की स्टूडेंट तमन्ना धीमान दो माह से बस चलाने की ट्रैनिंग ली रही हैं. हालांकि, अब वह ब खुद बस को चला रही हैं. तमन्ना धीमान ने गुरुवार को बस अड्डा से जैसे ही बस निकाली तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान काफी संख्या में कॉलेज छात्राएं युवती को ड्राइविंग सीट पर बैठे देख हैरान रह गई. यही नहीं, सड़क पर जीतने भी वाहन चल रहे थे, सभी महिला चालक को ही देखते ही रह गए.

हमीरपुर डिपो के डीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि तमन्ना धीमान ने दो माह तक एचआरटीसी से बस चलाने का प्रशिक्षण हासिल किया है. उन्होंने तमन्ना के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि इस ड्राइविंग स्कूल से पहले भी कई युवतियां हैवी व्हीकल चलाने की ट्रैनिंग ले चुकी हैं और अब निजी बस चला रहे हैं.

तमन्ना धीमान का कहना है कि वह एचआरटीसी की पहली महिला ड्राइवर सीमा ठाकुर से काफी प्रभावित हैं और उन्हें देखकर ही बस चलाने की प्ररेणा मिली और उसे पूरा करने में लगी हूं. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह भी एक दिन एचआरटीसी बस चलाकर हमीरपुर जिला का नाम रोशन करेंगी.

हमीरपुर में तमन्ना बस ड्राइविंग सीख रही है.

परिवार में कौन-कौन हैं

22 वर्षीय तमन्ना धीमान हमीरपुर के जंगलरोपा गांव की रहने वाली हैं. वह ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेने के अलावा, हमीरपुर में कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में एमए की पढ़ाई भी कर चुकी हैं. फिलहाल, बीएड के लिए तमन्ना का चयन हुआ है. तमन्ना धीमान के पिता राजेश कुमार पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और माता मंजू देवी गृहिणी हैं, जबकि उसका बड़ा भाई मनीष धीमान ऊना अस्पताल में 108 एंबलेंस चलता है. इसके अलावा, दूसरा भाई साहिल धीमान प्राइवेट जॉब करता है.

Tags: Driving license

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 13:38 IST

Read Full Article at Source