Bihar Police Constable Admit Card 2024 Released: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, वे बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की यह परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://apply-csbc.com/PetAdm के जरिए भी बिहार पुलिस कांस्टेबल PET का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21,391 पदों के लिए लिखित परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 11,95,101 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,06,955 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की और अब वे PET राउंड में हिस्सा लेंगे.
PET परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. जो उम्मीदवार ऐसा नहीं कर सकते, वे 5 और 6 दिसंबर को CSBC कार्यालय जाकर डुप्लिकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
बिहार पुलिस कांस्टेबल PET परीक्षा की प्रमुख बातें:
PET परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल हैं.
पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई और छाती का मापन अधिसूचना में दिए गए मानकों के अनुसार किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी इसी दिन होगा.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दिन उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को साथ लाना होगा.
एडमिट कार्ड
वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र आदि)
जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
शैक्षिक प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
इनकी मूल प्रतियां और स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के दो सेट साथ लाने होंगे.
घोषणापत्र
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को यह घोषणा करनी होगी कि वे फिजिकल और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं. महिला उम्मीदवारों को यह भी स्पष्ट करना होगा कि वे गर्भवती नहीं हैं.
Bihar Police Constable Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
Bihar Police की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
“Download PET Admit Card” लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें…
Delhi Metro में मैनेजर बनने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 87000 मंथली पाएं सैलरी
Tags: Admit Card, Bihar police
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:56 IST