कनाडा नौकरी करने जाना चाहता था शख्स, मां ने मना कर दिया, किया ऐसा कांड कि...

1 week ago

कनाडा नौकरी करने जाना चाहता था शख्स, मां ने बस मना कर दिया, कर दिया ऐसा कांड, किसी को नहीं होगा यकीन

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

कनाडा नौकरी करने जाना चाहता था शख्स, मां ने बस मना कर दिया, कर दिया ऐसा कांड, किसी को नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली. दिल्ली में एक महिला की उनके बेटे ने कथित तौर पर इसलिए चाकू घोंपकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने अपने पुत्र को काम के लिए कनाडा जाने की अनुमति नहीं दी थी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद गांव की है. उन्होंने बताया कि छह नवंबर की शाम को अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी कृष्णकांत (31) ने अपने पिता सुरजीत सिंह (52) को फोन किया और उन्हें घर आने के लिए कहा. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि जब सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्णकांत ने उनसे माफी मांगी और कहा कि वह ऊपर जाकर खुद देखें कि उसने क्या किया है.

उन्होंने बताया कि घर की पहली मंजिल पर पहुंचने पर सुरजीत ने अपनी पत्नी गीता (50) को खून से लथपथ पाया और उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. इस दौरान आरोपी कृष्णकांत भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि सुरजीत अपनी पत्नी गीता को तुरंत अपोलो अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सुरजीत के दो बेटे हैं. उनका छोटा बेटा साहिल भोली (27) बैंक में काम करता है. कृष्णकांत बेरोजगार है और नशे का आदी है.

हाथ जोड़े हेमंत सोरेन और सामने खड़े राहुल गांधी… झारखंड चुनाव की क्या कहानी बता रही यह तस्वीर?

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘सुरजीत के दोनों बेटे अविवाहित हैं और घटना के समय घर पर केवल गीता और आरोपी कृष्णकांत ही मौजूद थे.’ अधिकारी ने बताया कि बाद में कृष्णकांत को उसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान कृष्णकांत ने बताया कि वह कनाडा जाना चाहता था लेकिन उसका परिवार पहले उसकी शादी कराना चाहता था. पुलिस ने बताया कि हत्या वाले दिन मां और बेटे के बीच बहस बढ़ गई और कृष्णकांत ने कुछ समय पहले खरीदे गए चाकू से गीता पर वार कर दिया. अधिकारी ने बताया कि सुरजीत सिंह प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं और उनका ऑफिस जैतपुर में टंकी रोड पर स्थित है.

Tags: Canada, Delhi Crime News, Delhi police, New delhi crime news

FIRST PUBLISHED :

November 9, 2024, 19:18 IST

Read Full Article at Source