कभी भी जारी हो सकती है बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, सिर्फ यहां रखें नजर

6 hours ago

नई दिल्ली (Bihar Board Exam 2025 Date Sheet). सीबीएसई, यूपी और महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. 2025 में बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स भी डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की डेटशीट जारी करने की तैयारी में है. बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं फरवरी 2025 में होने की उम्मीद है (BSEB Bihar Board 10, 12 Exam 2025). पिछले कई सालों से सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाने का रिकॉर्ड बिहार बोर्ड के नाम पर ही दर्ज हो रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2025 में भी बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं.

BSEB Exam 2025 Date Sheet: कुछ दिनों में खत्म होगा इंतजार
पिछले साल बिहार बोर्ड ने 04 दिसंबर, 2023 को एग्जाम शेड्यूल जारी किया था. इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में हुई थीं. इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में BSEB 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 फरवरी में होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा में कितने अंकों पर होंगे पास? क्या बदल गए नियम

Bihar Board Result: मार्च में आ गया था बिहार बोर्ड रिजल्ट
साल 2024 में बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम 23 मार्च को जारी कर दिया गया था (BSEB 12th Result). वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया गया था (BSEB 10th Result). इस समय तक कई अन्य बोर्ड की परीक्षाएं भी पूरी नहीं हो पाई थीं. बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्टस और कॉमर्स, तीनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत कुल 87.21 प्रतिशत रहा था. यह पिछले पांच सालों में सबसे अच्छा था. अब देखना यह है कि बिहार बोर्ड अपने ही बनाए हुए रिकॉर्ड को 2025 में तोड़ पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें- 8 हजार स्कूल, 40 लाख स्टूडेंट्स, कैसे तैयार होती है CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट?

Tags: Bihar board, Bihar board exam, BSEB EXAM

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 11:57 IST

Read Full Article at Source