दिल्ली में कैसे लागू होगा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश?जान लें प्लान

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 22:41 IST

दिल्ली में कैसे लागू होगा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश?जान लें प्लानसीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या के गंभीर रूप लेने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि सरकार ‘समग्र’ एवं ‘सुसंगठित’ योजना के माध्यम से इसका निराकरण करेगी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी कर सकती है, जिसमें अदालत के आदेश को लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रशासन को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों से सभी आवारा कुत्तों को हटाकर उन्हें आश्रय स्थलों में रखने का निर्देश दिया. शीर्ष अदालत ने कहा कि आवारा कुत्ते सड़कों पर वापस नहीं लौटें. शीर्ष अदालत राष्ट्रीय राजधानी में आवारा कुत्तों के काटने से रेबीज होने के संबंध में 28 जुलाई को स्वतः संज्ञान लेकर शुरू किये गए मामले की सुनवाई कर रही थी.

आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं को ‘बेहद गंभीर’ बताते हुए जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कई निर्देश जारी किए और चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन बाधा पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा इस संबंध में अदालत अवमानना की कार्यवाही भी शुरू कर सकती है.

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोग सालों से आवारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहे हैं तथा पिछली सरकारों ने इस समस्या से कैसे निपटा एवं नगर निगम की क्या हालत थी, यह सभी जानते हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने इस पर चर्चा शुरू की और एक स्थायी समाधान की दिशा में काम करना शुरू किया.”

गुप्ता ने प्रेसवार्ता में कहा, “सुप्रीम कोर्ट के निर्देश महत्वपूर्ण हैं. हमारी प्राथमिकता लोगों को राहत देना है. आवारा कुत्तों की समस्या काफी गंभीर हो चुकी है. हम ‘समग्र’ एवं ‘सुसंगठित’ योजना के माध्यम से इसका समाधान करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दिल्ली के लोगों को वह राहत मिले जिसके वे हकदार हैं.”

पशुपालन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार समयबद्ध तरीके से अदालत के फैसले को लागू करेगी. मिश्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार का पशुपालन विभाग सभी एजेंसियों के साथ मिलकर इस आदेश का अध्ययन करेगा और इसके उचित क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ेगा.” मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार अदालती आदेश का अनुपालन करने के साथ ही आवारा पशुओं के कल्याण पर विशेष ध्यान देगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 11, 2025, 22:41 IST

homenation

दिल्ली में कैसे लागू होगा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश?जान लें प्लान

Read Full Article at Source