Last Updated:October 20, 2025, 13:29 IST
PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी रविवार शाम को दिल्ली से गोपनीय तरीके से रवाना होकर गोवा पहुंचे और फिर वहां से समुद्र तट के पास तैनात INS विक्रांत पर सवार हुए. यह पूरा दौरा बेहद सीक्रेट रखा गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली समुद्र के बीच भारतीय नौसेना के बहादुर जवानों के साथ मनाई. उन्होंने स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर नौसैनिकोंके बीच पहुंचकर दिवाली का पर्व मनाया और इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सशक्त प्रतीक बताया.
पीएम मोदी रविवार शाम को दिल्ली से गोपनीय तरीके से रवाना होकर गोवा पहुंचे और फिर वहां से समुद्र तट के पास तैनात INS विक्रांत पर सवार हुए. यह पूरा दौरा अत्यंत गोपनीय रखा गया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने INS विक्रांत पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया. उन्होंने नौसेना की शक्ति और शौर्य का अद्भुत प्रदर्शन देखा. उन्होंने फ्लाइट डेक पर जाकर MiG-29K फाइटर जेट्स की दिन और रात दोनों समय में सीमित रनवे पर टेकऑफ और लैंडिंग देखी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दृश्य भारतीय नौसेना की अद्भुत क्षमता और अनुशासन का प्रमाण है.
इसके बाद उन्होंने नौसेना अधिकारियों और नाविकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया, जिसमें देशभक्ति गीतों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लिखा गया खास गीत भी पेश किया गया. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस प्रस्तुति से भावुक हो उठे.
Highlights from INS Vikrant, including the Air Power Demo, a vibrant cultural programme and more… pic.twitter.com/Br943m0oCC
प्रधानमंत्री मोदी ने नौसैनिक परिवारों के साथ पारंपरिक ‘बारा खाना’ में भाग लिया और उनके साथ भोजन किया. सोमवार सुबह उन्होंने INS विक्रांत के डेक पर नौसेना कर्मियों के साथ योग सत्र में हिस्सा लिया और इसके बाद समुद्र में भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की स्टीमपास्ट और विमानों की फ्लाईपास्ट का भव्य प्रदर्शन भी देखा.
वहीं आईएनएस विक्रांत पर नौसैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘INS विक्रांत सिर्फ एक युद्धपोत नहीं, बल्कि 21वीं सदी के भारत की मेहनत, प्रतिभा, प्रभाव और प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है.’ उन्होंने कहा कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल का नाम सुनते ही कुछ देशों में डर पैदा हो जाता है, और अब कई देश इन मिसाइलों को खरीदने के इच्छुक हैं.
पीएम मोदी ने नौसैनिकों से कहा, ‘INS विक्रांत पर बिताई पिछली रात शब्दों में बयान नहीं की जा सकती. जब मैंने आपको देशभक्ति गीत गाते देखा, जब आपने ऑपरेशन सिंदूर की गाथा सुनाई, तो मुझे वही भावना महसूस हुई जो कोई जवान रणभूमि में खड़ा होकर करता है. मेरी दिवाली आपके बीच रहकर ही विशेष बन गई.’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए तीनों सेनाओं के समन्वय की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में आपने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया. मैं आईएनएस विक्रांत की इस पराक्रमस्थली से तीनों सेनाओं के जवानों को सैल्यूट करता हूं. उन्होंने कहा कि जब दुश्मन सामने हो, युद्ध सामने हो, तब जिस देश के पास अपने दम पर युद्ध लड़ने का दम हो, उसका पलड़ा भारी होता है. सेनाओं को सशक्त होने के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी होता है.
INS विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है, जिसे 2022 में नौसेना में शामिल किया गया था. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है और INS विक्रमादित्य के बाद देश का दूसरा परिचालन विमानवाहक पोत है.
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से हर साल दिवाली सशस्त्र बलों के साथ मनाते आए हैं, और इस परंपरा को जारी रखते हुए उन्होंने इस बार समुद्र पर देश के नौसैनिकों के साथ दिवाली मनाकर ‘एक भारत, शक्तिशाली भारत’ का संदेश दिया.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 13:29 IST