नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर हर कोई उम्मीद करता है कि वो घर से बाहर जाए और बाजारों में जमकर शॉपिंग करे. तमिलनाडु सरकार ने दिवाली से करीब तीन सप्ताह पहले कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है. सीएम एम.के. स्टालिन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तमिलनाडु के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और वैधानिक बोर्ड के 2.75 लाख कर्मचारियों को बोनस और अनुग्रह राशि यानी एक्स-ग्रेटिया पेमेंट देने का फैसला किया है.
तमिलनाडु सरकारी की तरफ से जारी आधिकारिक प्रेस नोट में कहा गया है कि ग्रुप सी और डी के तहत लाभ कमाने वाले सार्वजनिक उपक्रमों के सभी एलिजिबल श्रमिकों को न्यूनतम 8,400 रुपये से अधिकतम 16,800 रुपये का बोनस दिया जाएगा. यह 8.33 प्रतिशत बोनस और 11.67 प्रतिशत अनुग्रह राशि के बराबर होगा. जिन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के पास परमिसेबल सरप्लस नहीं है, उनके कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस और 1.67 प्रतिशत एक्स-ग्रेटिया पेमेंट (अनुग्रह राशि) दी जाएगी.
प्रेस नोट में आगे बताया गया है, ‘‘तमिलनाडु के चीफ मिनिस्ट ने 10 अक्टूबर को दिवाली से पहले राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के कुल 2,75,670 कर्मचारियों को बोनस और अनुग्रह राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है.’’ इसमें कहा गया है कि इस कदम से सरकार 369.65 करोड़ रुपये खर्च करेगी. तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ), राज्य परिवहन उपक्रमों, तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम और सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के श्रमिकों तथा कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस एवं अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड और चेन्नई मेट्रोपॉलिटन जल आपूर्ति तथा जल निकासी बोर्ड में समूह सी एवं डी के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत बोनस और अनुग्रह राशि मिलेगी.
तमिलनाडु जल आपूर्ति एवं जल निकासी बोर्ड के कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा और नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारियों को 3,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहकारी संस्थाओं और अन्य संगठनों के कर्मचारियों के लिए बोनस और अनुग्रह राशि पर अलग से आदेश जारी किया जाएगा.
Tags: Diwali festival, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED :
October 11, 2024, 13:07 IST