दिसंबर में रेलवे हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि, आ रही वंदेभारत स्‍लीपर

49 minutes ago

Last Updated:December 01, 2025, 10:00 IST

भारतीय रेलवे के लिए दिसंबर महीना खास है.इसमें बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है. इसके साथ ही आम लोगों का भी इंतजार खत्‍म होगा, क्‍योंकि वंदेभारत ट्रेन इसी महीने आने वाली है. एक ट्रेन सेट पहले ही तैयार होकर शकूरबस्‍ती में खड़ा है, दूसरा आने के बाद ट्रेन शुरू होने की संभावना है.

दिसंबर में रेलवे हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि, आ रही वंदेभारत स्‍लीपरआईसीएफ चेन्‍नई से इस माह ट्रैक पर आ जाएगी.

नई दिल्‍ली. दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना होता है. इस वजह से किसी भी बड़े काम की शुरुआत सामान्‍यतौर पर नए साल से की जाती है, लेकिन यहां पर भारतीय रेलवे दिसंबर में ही बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली है. इसके साथ ही आम लोगों का भी इंतजार खत्‍म होने वाला है, क्‍योंकि वंदेभारत ट्रेन इसी महीने आने वाली है. एक ट्रेन सेट पहले ही तैयार होकर शकूरबस्‍ती में खड़ा है, दूसरा आने के बाद ट्रेन शुरू होने की संभावना है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार स्‍लीपर वंदेभारत दिसंबर महीने में तैयार हो जाएगी. यह भारतीय रेलवे की बड़ी उपलब्धि में शामिल होगी. देश में पहली बार राजधानी से भी बेहतर सुविधा वाली आधुनिक ट्रेन होगी. चूंकि ये ट्रेन लंबी दूरी वाले रूटों में चलेगी, इसलिए दो ट्रेन सेट की आवश्‍यकता है. एक सेट पहले तैयार हो चुका है दूसरे का इंतजार है, जो इस माह पूरा होने वाला है. रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ट्रेन सेट तैयार होने के बाद इसका ऑपरेशंस शुरू कर दिया जाएगा. आम लोगों का इंतजार खत्‍म हो जाएगा.

ये हो सकते हैं संभावित रूट

रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍लीपर वंदेभारत लंबी दूरी में चलाई जाएगी. जिन रूट पर राजधानी चलती है, उन्‍हीं में किसी एक में यह ट्रेन चलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार स्‍लीपर वंदेभारत ट्रेन दिल्‍ली-मुंबई या फिर दिल्‍ली कोलकाता वाले रूट पर चलाई जा सकती है. रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रसार दिलीप कुमार ने बताया कि रेल मंत्री द्वारा दी गयी गाइड लाइन के अनुसार इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.

सबसे व्‍यस्‍त रूट

देश में भारतीय रेलवे के सबसे व्‍यस्‍त दो रूट हैं, इनमें एक दिल्‍ली से मुंबई और दूसरा दिल्‍ली से कोलकाता है. इन दोनों रूटों पर राजधानी एक्‍सप्रेसवे की आक्‍यूपेंसी रेट काफी है. इसलिए इन्‍हीं रूटों पर स्‍लीपर वंदेभारत चलाने की तैयारी है.

इसलिए हो रही है देरी

चूंकि यह ट्रेन लंबी दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी, इसलिए दो ट्रेन सेट की आवश्‍यकता पड़ेगी. एक ट्रेन सेट पिछले सात तैयार हो चुकी है. लेकिन इसमें सुधार की गुंजाइश थी, इस वजह से इसे दोबारा से अपग्रेट कराया गया. इसके बाद दोबारा ट्रायल किया ज रहा है. वहीं, दूसरी ट्रेन अभी तैयार हो रही है. रेलवे इसी ट्रेन के तैयार होने का इंतजार कर रही है. इस वजह से समय लग रहा है, यह बात स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव बोल चुके हैं कि दूसरी ट्रेन के तैयार होने के बाद इनका ऑपरेशंस शुरू कर दिया जाएगा

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 01, 2025, 10:00 IST

homebusiness

दिसंबर में रेलवे हासिल करेगा बड़ी उपलब्धि, आ रही वंदेभारत स्‍लीपर

Read Full Article at Source