Liquor Stocks wiped of brands stop production: दुनियाभर में जेन ज़ी आबादी के बारे में नई-नई चीजें पता चल रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर के GEN Z अपनी पहले की पीढ़ी से ज्यादा सात्विक है, खासकर शराब की लत से कोसों दूर हैं. कहीं इसी वजह से लिकर बनाने वाली कंपनियों का भट्टा तो नहीं बैठ रहा, आइए जानते हैं. फोर्ब्स और कुछ अन्य पश्चिमी देशों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में शराब का प्रोडक्शन पर बुरा असर पड़ा है. कंपनियों के स्टॉक निकल नहीं रहे हैं. जिम बीम (Jim Beam) जैसे बड़े ब्रैंड को शराब का प्रोडक्शन रोकना पड़ा है.
क्या दुनिया शराब की लत से दूर हो रही?
कई देशों में शराब के विभिन्न ब्रांड्स के स्टॉक का ढेर लगा है. पुराना स्टॉक ही अबतक नहीं बिक पाया है. कुछ ब्रांड्स की सेल को एकदम जीरो हो गई है. शराब निर्माता कंपनियां सेल में आई गिरावट से हैरान हैं. उदाहरण के लिए 'जिम बीम' जो खास व्हिस्की के लिए दुनियाभर में मशहूर है, चीन समेत दुनिया के कई बाजारों में इस ब्रैंड की सेल एकदम थम गई है. इस ब्रैंड को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है. शराब की दुकानों/ठेकों में स्टॉक के स्टॉक भरे हैं. ऐसी स्थिति क्यों आई, इसको लेकर जांच में कई कारण सामने आ रहे हैं.
ज़ेन जी की शराब से दूरी के इतर अमेरिकी टैरिफ भी इसकी वजह है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जितना टैरिफ दूसरे देशों पर लगाया, जवाब कार्रवाई में चीन जैसे देशों ने बराबरी का टैरिफ अमेरिका पर ठोका. इससे अन्य सेक्टरों की तरह अमेरिका की शराब बनाने वाली कंपनियों को भी बहुत भारी नुकसान हुआ है.

2 hours ago
