Last Updated:November 18, 2025, 07:53 IST
Yamuna Nagar Accident: हरियाणा के यमुनानगर में एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के दौरान युवक का शव टायर के नीचे दब गया और चालक मौके से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने शव को निकाला. बाइक पर दो युवक सवार थे और एक की मौत हो गई है.
हरियाणा के यमुनानगर में सड़क हादसा.परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में नेशनल हाईवे पर बाल कुंज के पास सड़क हादसा हुआ. हादसा दिल को इतना भयावह था कि जिस किसी ने देखा वह भावुक हो गया. ट्रक के नीचे बाइक सवार दब गया और ट्रक ड्राइवर व्यक्ति के ऊपर ट्रक का पहिया रोककर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी को ट्रक के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे घायल को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में नेशनल हाईवे 903 पर बाल कुंज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को बुरी तरह से रौंद दिया और जिसमे एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक बॉडी के ऊपर ट्रक का पहिया रोककर मौके से फरार हो गया. लोगों ने ट्रक को आगे पीछे करने की कोशिश की, ताकि बॉडी को निकाला जा सके. काफी देर बाद पुलिस ने दूसरे ट्रक की मदद से ट्रक को पीछे किया और शव को बाहर निकाल.
पुलिस ने ट्रक की मदद से निकाला शव
छछरौली थाना प्रभारी ने खुद बॉडी को ट्रक के नीचे से निकालकर उसे उठाकर एंबुलेंस में रखा. इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने ट्रैफिक को बहाल कराया.
छछरौली थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक सड़क दुर्घटना हुई है हम मौके पर पहुंचे. फिलहाल शव को एंबुलेंस में रखकर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है जबकि दूसरे व्यक्ति को थोड़ी चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हादसे की पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है फिलहाल छछरौली पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana
First Published :
November 18, 2025, 07:46 IST

1 hour ago
