BMC Result 2026 Maharashtra: मुंबई में ढहा ठाकरे का 30 साल पुराना किला, महायुति की प्रचंड लहर में उड़ा पूरा विपक्ष

1 hour ago

BMC Election Results, Maharashtra Civic Poll 2026: मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव के नतीजों ने राज्य की सियासी तस्वीर साफ कर दी है. ताजा रुझानों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाली महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले 30 सालों से बीएमसी पर काबिज उद्धव ठाकरे की शिवसेना का तिलिस्म अब टूटता नजर आ रहा है. महायुति गठबंधन 130 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यह जीत न केवल मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी के बढ़ते वर्चस्व को दर्शाती है. उद्धव ठाकरे के लिए यह उनके राजनीतिक करियर का सबसे कठिन दौर साबित हो रहा है. कांग्रेस और एमएनएस जैसे विपक्षी दल इस चुनावी सुनामी में कहीं टिकते नहीं दिख रहे हैं. मुंबई के वोटरों ने विकास और डबल इंजन की सरकार पर अपना भरोसा जताया है. अब बीएमसी में भगवा गठबंधन का मेयर बनना लगभग तय है.

मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी ने मुंबई के शहरी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. बीजेपी अकेले 100 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी 30 से अधिक वार्डों में बढ़त बना ली है. शिंदे ने ठाकरे गुट के कई मजबूत किलों में सेंधमारी कर दी है. महायुति ने 227 सीटों में से जादुई आंकड़ा 114 आसानी से पार कर लिया है. इससे यह साफ हो गया है कि मुंबई की सत्ता अब बदल चुकी है.

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के बावजूद कोई चमत्कार नहीं हुआ. शिवसेना (UBT) और एमएनएस का गठबंधन केवल 70 सीटों के आसपास सिमट गया है. दादर और माहिम जैसे पारंपरिक गढ़ों में भी ठाकरे गुट को कड़ी चुनौती मिली. वोटरों ने उद्धव की विरासत के बजाय शिंदे की कार्यशैली को ज्यादा पसंद किया है. कांग्रेस भी महज 13 सीटों पर सिमटकर अपनी जमीन तलाश रही है.

सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि पुणे और नागपुर में भी बीजेपी का जलवा बरकरार है. राज्य के 29 नगर निगमों में से 23 पर महायुति आगे चल रही है. लातूर और नांदेड़ जैसे इलाकों में भी विपक्ष को बड़ा नुकसान हुआ है. यह जीत भविष्य की राजनीति के लिए महायुति की बड़ी संजीवनी मानी जा रही है. जनता ने स्पष्ट रूप से हिंदुत्व और विकास के एजेंडे को प्राथमिकता दी है.

January 16, 202614:33 IST

Maharashtra Local Election Resuls LIVE: बोरीवली के दो वार्ड्स के नतीजे आए

मुंबई, महाराष्ट्र: बीजेपी विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, ‘बोरीवली में दो नतीजे आ गए हैं। वार्ड नंबर 9 से शिवानंद शेट्टी 11,000 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं, और वार्ड नंबर 10 से हमारे जीतू पटेल 13,000 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं…’

Mumbai, Maharashtra: BJP MLA Sanjay Upadhyay says, “In Borivali, two results have come in. From Ward No. 9, Shivanand Shetty has won by more than 11,000 votes, and from Ward No. 10, our Jeetu Patel has won by more than 13,000 votes…” pic.twitter.com/qF3oprctq2

— IANS (@ians_india) January 16, 2026

January 16, 202614:28 IST

Mumbai BMC Election Result LIVE: बहुत गड़बड़ी हुई है, सपा के अबू आजमी ने क्या आरोप लगाए?

मुंबई, महाराष्ट्र: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, ‘मेरे शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र में हजारों लोग वोट नहीं दे पाए क्योंकि उनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं थे. इस साल इस्तेमाल की गई स्याही तुरंत मिट जाती है. इसलिए, बहुत सारी धांधली और गड़बड़ियां हुई हैं.’

January 16, 202614:26 IST

BMC Chunav Result LIVE: इंडिया गठबंधन और शिवसेना (UBT) पर सुधांशु त्रिवेदी का तीखा हमला

मुंबई चुनाव परिणाम लाइव: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष अपने ही गठबंधन सहयोगियों को साथ नहीं रख पाया और कटकर अलग होता चला गया, ऐसे में दूसरों पर आरोप लगाने का उसे कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उनका कहना था कि 2024 के बाद हुए किसी भी राज्य या नगर निगम चुनाव में तथाकथित इंडी गठबंधन को सफलता नहीं मिली है. संजय राउत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो शिवसेना खुद को बालासाहेब ठाकरे की विरासत का दावेदार बताती है, उसे आत्ममंथन करने की जरूरत है, क्योंकि केवल नाम से जनता भरोसा नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि कभी प्रखर हिंदुत्व और ‘हिंदू हृदय सम्राट’ बालासाहेब ठाकरे की पहचान रही शिवसेना आज ऐसे गठबंधन में खड़ी है जिसमें मुस्लिम लीग जैसे दल और देशविरोधी बयानों के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोग शामिल हैं, और महाराष्ट्र की जनता इसका करारा जवाब देगी.

January 16, 202614:17 IST

BMC Chunav Result LIVE: BJP कार्यकर्ताओं का मेहनत का नतीजा: सुधांशु त्रिवेदी

मुंबई चुनाव परिणाम लाइव: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह जीत महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्ष, मुंबई अध्यक्ष, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मेहनत का परिणाम है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली व्यापक लोकप्रियता को इसका आधार बताया. सुधांशु त्रिवेदी ने महाराष्ट्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यही वह धरती है जहां से छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज्य की शुरुआत की, लोकमान्य तिलक ने पूर्ण स्वराज्य का उद्घोष किया और राष्ट्रवाद के विचारों को मजबूती मिली.

January 16, 202614:10 IST

BMC Chunav Result LIVE: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में महायुति की बड़ी जीत: सुधांशु त्रिवेदी

मुंबई चुनाव परिणाम लाइव: सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों के साथ महायुति ने शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए के प्रति जनता की बढ़ती स्वीकार्यता का संकेत बताया. त्रिवेदी ने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले केरल नगर निगम चुनावों में तिरुवनंतपुरम में पहली बार भाजपा को बहुमत मिला था और अब देश के, बल्कि संभवतः एशिया के सबसे बड़े नगर निगम बीएमसी में भाजपा, एनडीए और महायुति को अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र की जनता और मतदाताओं का भाजपा की ओर से आभार जताया.

January 16, 202613:43 IST

BMC-Pune Chunav Result LIVE: महाराष्‍ट्र नगर निगम में भाजपा ने लहराया भगवा परचम तो इस कांग्रेसी मुख्‍यमंत्री को लगी मिर्ची

बीएमसी-पुणे चुनाव परिणाम लाइव: महाराष्‍ट्र महानगरपालिका चुनाव में भाजपा को जीत मिली तो कांग्रेस में खलबली मच गई है. राहुल गांधी के बाद अब कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्दारमैया को शॉक लगा है. उन्‍होंने कहा, ‘लोकतंत्र तभी जीवित रहता है जब हर वोट पवित्र हो और उसकी सुरक्षा व्यवस्था वास्तविक व प्रभावी हो. आज बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों और वायरल सोशल मीडिया वीडियो में तथाकथित अमिट स्याही को सैनिटाइज़र, एसीटोन और अन्य रसायनों से आसानी से मिटते हुए दिखाया गया है, जिससे चुनावी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. ये चिंताएं महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों पर भी गूंज रही हैं. यह कोई इकलौती तकनीकी खामी नहीं है, बल्कि यह वोट चोरी की बड़ी कहानी का एक और चिंताजनक अध्याय है, जहां वास्तविक सवालों का सामना इनकार, टालमटोल या चुप्पी से किया जाता है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भरोसा कमजोर पड़ता है. बुनियादी सुरक्षा उपायों को कमजोर करना और नागरिकों की चिंताओं को नजरअंदाज करना लोकतंत्र की रक्षा नहीं करता, बल्कि उसे नुकसान पहुंचाता है. चुनाव आयोग को अब पारदर्शिता, जवाबदेही और सुधारात्मक कदमों के साथ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.’

January 16, 202613:32 IST

Pune Chunav Result LIVE: भाजपा सिर्फ एक एजेंडे पर चुनाव लड़ती है और वह है विकास - केंद्रीय मंत्री मोहोल

पुणे चुनाव परिणाम लाइव: केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने PMC चुनाव रुझानों पर कहा कि जो रुझान सामने आ रहे हैं, उनसे लगता है कि भाजपा पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ दोनों जगह क्लीन स्वीप करेगी. भाजपा सिर्फ एक एजेंडे पर चुनाव लड़ती है और वह है विकास. पुणे के लोगों ने इसी आधार पर वोट दिया है. हम विकास के मुद्दे पर वोट मांगते हैं. पुणे के लोगों ने हम पर और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. मोहोल ने कहा कि रुझानों से साफ पता चलता है कि भाजपा का मेयर चुना जाएगा.

January 16, 202613:27 IST

BMC Chunav Result LIVE: 29 में से 28 नगर निगमों में महायुति के मेयर बनेंगे - मंत्री चंद्रकांत पाटिल

मुंबई चुनाव परिणाम लाइव: महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026 के नतीजों पर कहा, ‘अब मिड ट्रेंड से दिखाता है कि यह ट्रेंड बहुत तेजी से आगे जाएगा. अभी के रुझान से ऐसा लगा रहा है कि हम पुणे में 125 सीट जीत जाएंगे. पिंपरी-चिंचवड़ में रुझान पूरा एकतरफा चल रहा है. भाजपा बहुत अच्छा यश प्राप्त करेगी. 29 में से 28 नगर निगमों में महायुति के मेयर बनेंगे.’

January 16, 202613:01 IST

BMC Chunav Result LIVE: मुंबई में फडणवीस-शिंदे का बोलबाला, सालों बाद ठाकरे फैमिली आउट

मुंबई चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी चुनावों में भाजपा और ए‍कनाथ शिंदे की जोड़ी ने रंग ला दिया है. अभी तक रुझानों के अनुसार, भाजपा 82 तो शिंदे की शिवसेना 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 55 पर ही सिमटती दिख रही है. इस तरह बीएमसी में पहली बार भाजपा का मेयर बन सकता है जो अपने आप में ऐतिहासिक होने वाला है. इसके साथ ही मुंबई में बाला साहेब ठाकरे की विरासत अब अस्‍ताचल में चला गया है.

January 16, 202612:47 IST

Pune Chunav Result LIVE: बीएमसी के बाद पुणे में भी बन सकती है भाजपा 'सरकार'

पुणे नगर निगम चुनाव रिजल्‍ट लाइव: बीएमसी में भाजपा की अगुआई वाला गठबंधन रुझानों में लगातार लीड कर रहा है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना भाजपा के बाद दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. हालांकि, उद्धव के साथ जुड़े अन्‍य दलों की स्थिति कुछ ज्‍यादा ठीक नहीं है. राज ठाकरे अभी तक जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे हैं. उधर, पुणे नगर निगम में भाजपा ने सभी विपक्ष‍ियों को ध्वस्‍त कर दिया है. बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनसीपी 20 पर बढ़त बनाए हुए है.

January 16, 202612:41 IST

Pune Chunav Result LIVE: पुणे में पवार फैमिली एक, फिर भी भाजपा आगे

पुणे चुनाव परिणाम लाइव: मुंबई के अलावा पुणे एक और बड़ा चुनावी मैदान है जो ध्यान खींच रहा है. शहर में एक असामान्य राजनीतिक गठबंधन देखने को मिला, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो विरोधी गुट, जिनका नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके चाचा, राज्यसभा सांसद शरद पवार कर रहे हैं, नगर निगम चुनावों के लिए एक साथ आए. हालांकि इसके बावजूद रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. पुणे के नतीजों से भविष्य के राज्य और राष्ट्रीय चुनावों से पहले एनसीपी के अंदर बदलती सत्ता की गतिशीलता के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. अभी भी वोटों की गिनती जारी है, इसलिए राजनीतिक दल सतर्क हैं, क्योंकि शुरुआती रुझान काफी बदल सकते हैं. अंतिम नतीजों से महाराष्ट्र के स्थानीय शासन परिदृश्य को आकार मिलने की उम्मीद है.

January 16, 202612:00 IST

BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी में खुला भाजपा का खाता, इस सीट पर मिली जीत

मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी में चुनावी लड़ाई दिलचस्‍प हो चली है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना भाजपा को कड़ा मुकाबला दे रही है. इस बीच, बीजेपी के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है. भाजपा ने चुनौतीपूर्ण वार्ड में से एक मानखुर्द में जीत हासिल की है. इस तरह बीएमसी में भाजपा का खाता खुल गया है.

January 16, 202611:51 IST

Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: चार साल की देरी से बीएमसी का चुनाव

मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा है, में चार साल की देरी के बाद चुनाव हुए. अकेले मुंबई में 227 सीटों के लिए कुल 1,700 उम्मीदवार मैदान में थे, जो राजनीतिक पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर को दिखाता है. एग्जिट पोल ने पहले ही अनुमान लगाया था कि ठाकरे गुट मराठा और मुस्लिम वोटों को मजबूत कर सकता है, जबकि कांग्रेस से उम्मीद थी कि वह अल्पसंख्यक बहुल इलाकों पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी. पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 नगर निकायों के 893 वार्डों में फैली 2,869 सीटों के लिए वोटिंग हुई. राज्य भर में चुनाव लड़ रहे 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 3.48 करोड़ वोटर वोट डालने के योग्य थे.

January 16, 202611:25 IST

Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी में भाजपा-उद्धव में कांटे की टक्‍कर, कम हो रहा फासला

मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी चुनाव के रुझान सामने आने लगे है. एक समय उद्धव ठाकरे की पार्टी से भाजपा आगे चल रही थी. बीजेपी इन रुझानों में अभी भी शिवसेना-यूबीटी से आगे है, पर फासला कम हो रहा है. बीजपी 52 पर तो उद्धव की शिवसेना 42 वार्डों में आगे चल रही है.

January 16, 202611:20 IST

Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: 'पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी पार्टी', भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार

मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने करारा पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्‍ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी पार्टी बीएमसी चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए किसी बलि के बकरे की तलाश कर रही है. हर चुनावी मौसम में परिवारवादी लोग जांच से बचने के लिए कोई न कोई आरोप लगाते हैं, जो अदालत और जनमत दोनों में बेबुनियाद साबित होते हैं. बीएमसी चुनाव में सामने करारी हार देख परिवारवादी अपने कार्यकर्ताओं के सवालों से बचने के लिए हार का ठीकरा हमेशा किसी और पर फोड़ते हैं.’

January 16, 202611:02 IST

Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: छत्रपति संभाजी नगर में काउंटिंग सेंटर के बाहर बवाल

मुंबई BMC चुनाव परिणाम लाइव: महाराष्‍ट्र के 29 नगर निगमों में वोटों की काउंट‍िंग चल रही है. इस बीच, छत्रपति संभाजीपनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. काउंटिंग सेंटर के बाहर दो गुटों में टकराव हो गया है. बता दें कि काउंट‍िंग सेंटर पर भारी पुलिस बंदोबस्‍त है, इसके बावजूद झड़प हुई है.

January 16, 202610:55 IST

महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्‍ट लाइव: वोट चोरी एंटी नेशनल - राहुल गांधी

महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्‍ट लाइव: महाराष्‍ट्र लोकल बॉडी चुनाव परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. बीएमसी समेत कई नगर निगम में भाजपा और सहयोगी दल आगे चल रहे हैं. अब राहुल गांधी ने एक्‍स पर पोस्‍ट जारी कर वोटी चोरी का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि वोट चोरी राष्‍ट्रविरोधी है.

January 16, 202610:49 IST

महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्‍ट लाइव: नागपुर के मुस्लिम बहुल इलाके में भाजपा 4 सीटों पर आगे

महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्‍ट लाइव: नागपुर से बड़ा अपडेट आया है. भाजपा उम्‍मीदवार मुस्लिम बहुल इलाके के 4 वार्ड में आगे चल रहे हैं. नागपुर में कुल मिलाकर भाजपा 16 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ है. यह अभी प्रारंभिक रुझान है.

January 16, 202610:46 IST

महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्‍ट लाइव: पिंपरी-चिंचवाड़ का आया रुझान, पवार फैमिली को कड़ी टक्‍कर दे रही भाजपा

महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्‍ट लाइव: पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से भी शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें पवार फैमिली (अजित और शरद पवार) के लिए बुरी खबर है. पवार परिवार का गढ़ कहे जाने वाले इस निगम में भाजपा 12 तो पवार एंड पवार भी 12 सीटों पर आगे हैं.

January 16, 202610:40 IST

Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: ओवैसी की AIMIM उद्धव ठाकरे की पार्टी से निकली आगे

बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: मुंबई पर राज करने वाली उद्धव ठाकरे के लिए हर तरफ से बुरी खबर ही आ रही है. बीएमसी में उद्धव और राज ठाकरे की पार्टियां बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) से पीछे चल रही है. अब ताजा रुझानों को देखें तो संभाजीनगर में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM उद्धव की पार्टी से आगे चल रही है. संभाजीनगर में भाजपा 8, शिंदे 4, एआईएमआईएम 4 और ठाकरे ब्रदर्स महज 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Read Full Article at Source