देश का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है? ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे एक से दूसरे छोर

1 month ago

भारत एक विविधता भरा देश है. कुल 28 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेश वाले इस देश में अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग संस्कृति और भाषाएं हैं. इसके अलावा देश के अलग हिस्सों में मौसम भी बिल्कुल अलग है. दिल्ली में जहां गर्मी पड़ती है तो हिमाचल, कश्मीर सहित नॉर्थ-ईस्ट वाले राज्यों में मौसम में ठंडक बरकरार रहती है. कोई राज्य जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा है, तो कोई क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़े राज्य में शुमार है. लेकिन क्या आप देश के सबसे छोटे राज्य के बारे में जानते हैं? यकीनन, बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी. पहली बार में ज्यादातर लोगों को केरल या फिर नॉर्थ-ईस्ट के किसी राज्य का नाम जेहन आएगा, लेकिन असल में ऐसा बिल्कुल नहीं है.

दरअसल, देश के सबसे छोटे राज्य की बात करें तो वह इतना ज्यादा छोटा है कि आप उस राज्य के एक छोर से दूसरे छोर तक महज ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे. बाकी अन्य राज्यों की बात करें, जिसमें मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक शामिल है, अगर आपको किसी एक छोर से इन राज्यों की राजधानी तक जाना पड़े तो कुल 6 से 8 घंटे लग जाते हैं. ऐसे में सवाल यही उठता है कि फिर वो कौन-सा राज्य है, जो इतना छोटा है. ऐसे में बता दें कि ये राज्य अपने खूबसूरत समुद्री बीचेस के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां नाइट लाइफ भी बेहद मजेदार है. समुद्री बीच के अलावा कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां पर टूरिस्ट घूम सकते हैं. इस राज्य का नाम गोवा है.

smallest state, smallest state in India, india smallest state, smallest capital, sabse chhota rajya

सोशल मीडिया से ली गई फोटो

गोवा को देश का सबसे छोटा राज्य होने का दर्जा प्राप्त है. इस राज्य का कुल क्षेत्रफल 3702 स्क्वैयर किलोमीटर है. दूसरा सबसे छोटा राज्य सिक्किम है, जिसका क्षेत्रफल 7 हजार 96 स्क्वैयर किलोमीटर है. इन दोनों के अलावा त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम भी छोटे राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं. यानी कि देश के पांच सबसे छोटे राज्यों में गोवा, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम शुमार हैं. बात गोवा की करें तो एक छोर पर पतरादेवी (Patradevi) से दूसरे छोर पर पोलम बीच (Polem Beach) तक की दूरी 123 किलोमीटर के आसपास है, जिसे आप कार से 2 घंटे 40 मिनट में पूरी कर सकते हैं.

गोवा न सिर्फ क्षेत्रफल के हिसाब से छोटा राज्य है, बल्कि जनसंख्या के हिसाब से भी चौथा सबसे छोटा राज्य है. हालांकि, खूबसूरत बीच की वजह से दुनियाभर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं. यहां पर आप भागा बीच से लेकर अंजुना और वागाटोर बीच पर जा सकते हैं. इसके अलावा भी कई खूबसूरत बीचेस यहां पर हैं, जहां समुद्री लहरों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप बस्तरिया मार्केट से आर्ट से जुड़ी चीजें और फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं. यहां पर बॉम चर्च भी है, जो सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. इसके अलावा दूधसागर फॉल को भी घूम सकते हैं, जिसे देखना एक अनोखा अनुभव है.

Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 14:02 IST

Read Full Article at Source