देश में कहां-कहां है विकास दिव्‍यकीर्ति का Drishti IAS, कितनी लगती है फीस?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

education

/

Drishti IAS Coaching: देश में कहां-कहां है विकास दिव्‍यकीर्ति का 'दृष्टि' कोचिंग सेंटर, कितनी लगती है फीस?

Drishti IAS Coaching: दिल्‍ली के राजेन्‍द्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद राउज आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) पर प्रशासन ने कार्रवाई की. दिल्‍ली नगर निगम की टीम ने नियमों का उल्‍लंघन करने वाले कई अन्‍य कोचिंग सेंटरों को भी सील किया. इसी क्रम में सिविल सविर्सेज की तैयारी कराने वाले विकास दिव्‍यकीर्ति के कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया गया बताया जा रहा है कि नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर चल रहा था. यहां पर सैंकडों की संख्‍या में यूपीएससी (UPSC) स्टूडेंट्स आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) की तैयारी करते हैं. यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों में विकास दिव्‍यकीर्ति व उनका दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर काफी पॉपुलर है. ऐसे में इस कोचिंग के सील होने की काफी चर्चा है. आइए जानते हैं कि दिल्‍ली के अलावा विकास दिव्‍यकीर्ति का कोचिंग सेंटर कहां कहां खुला है.

कब हुई थी दृष्टि (विजन) कोचिंग की स्‍थापना
विकास दिव्‍यकीर्ति के कोचिंग सेंटर दृष्टि द विज़न’ संस्थान की स्‍थापना एक नवंबर 1999 को हुई थी. दृष्टि द विज़न’ की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक दृष्टि आईएएस कोचिंग की शाखाएं दिल्‍ली के अलावा कई अलग-अलग शहरों में भी हैं. वेबसाइट पर कहा गया है कि दिल्‍ली के मुखर्जी नगर स्थित हमारा अत्याधुनिक सेंटर सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिये ज्ञान एवं परामर्श के केंद्र के रूप में कार्य करता है. यहां का पता 641, प्रथम तल, डॉ. मुखर्जी नगर, दिल्ली दिया गया है. इसके अलावा कोचिंग की एक शाखा दिल्‍ली के करोलबाग में भी है. इसका पता पूसा रोड, मेट्रो पिलर नंबर 98 के सामने बताया गया है.

Tags: IAS exam, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topper

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 18:09 IST

Read Full Article at Source