Last Updated:November 20, 2025, 10:45 IST
Nitish Kumar Oath Ceremony, Nitish Kumar Salary: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार की वापसी हो गई. NDA की जीत के बाद वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.ऐसे में सवाल यह है कि बिहार सैलरी कितनी है? आइए जानते हैं देश के बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है?
cm salary, Nitish kumar salary: नीतीश कुमार की सैलरी कितनी?Nitish Kumar Oath Ceremony, Nitish Kumar Salary: बिहार में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण है. नीतीश कुमार आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे नेता है जो किसी राज्य के सबसे अधिक बार सीएम रहा हो. 10 बार किसी राज्य के सीएम रहने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है.बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि बिहार के सीएम को आखिर कितनी सैलरी मिलती है.तो आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार को हर महीने करीब 2.5 लाख रुपये का वेतन और भत्ते मिलेंगे. ये सिर्फ बेसिक सैलरी नहीं है, बल्कि इसमें कई चीजें जुड़ी हुई हैं.जैसे उन्हें सरकारी बंगला, Z+ सिक्योरिटी, दफ्तर चलाने का खर्चा, सरकारी गाड़ियां और विधायक भत्ता भी मिलेगा.
Bihar CM Salary: देश में सबसे ज्यादा सैलरी किस राज्य के सीएम को?
भारत के 28 राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में मुख्यमंत्रियों की सैलरी एक जैसी नहीं है.ये राज्य के बजट,आर्थिक हालात और जिम्मेदारियों पर निर्भर करती है. टॉप पर तेलंगाना है.यहां के सीएम को हर महीने 4 लाख 10 हजार रुपये मिलते हैं.तेलंगाना का बजट मजबूत है.हैदराबाद आईटी हब है, इसलिए सैलरी अधिक है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है.यहां के मुख्यमंत्री को 3 लाख 90 हजार रुपये महीना है.दिल्ली राजधानी है.यहां का बजट कई राज्यों से बड़ा है. तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नंबर आता है यहां के सीएम को 3 लाख 40 हजार रुपये मिलते हैं.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इसी राज्य में आता है.
UP CM Salary: यूपी के सीएम की सैलरी कितनी?
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश के सीएम को हर महीने 3 लाख 65 हजार रुपये मिलते हैं. इसमें 1.5 लाख बेसिक पे, 90 हजार महंगाई भत्ता, 52 हजार ट्रैवल अलाउंस और बाकी अन्य भत्ते शामिल हैं.यूपी जैसे बड़े राज्य के सीएम को सरकारी बंगला, फोन बिल, गाड़ियों आदि की सुविधा भी मिलती है.
बाकी राज्यों में सीएम की सैलरी कितनी?
सभी राज्यों के सीएम की सैलरी एक जैसी नहीं मिलती.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम को करीब 2 लाख रुपये महीना मिलते हैं. मिजोरम के सीएम की सैलरी 1 लाख 84 हजार के आसपास है और राजस्थान के सीएम को हर महीने सिर्फ 1 लाख 75 हजार रुपये मिलते हैं. त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य में तो सीएम की सैलरी 1 लाख 5 हजार 500 से भी कम है. ये फर्क राज्य की अर्थव्यवस्था दिखाता है. बड़े राज्य जैसे तेलंगाना,दिल्ली,महाराष्ट्र में सीएम की सैलरी ज्यादा है, क्योंकि वहां खर्चा और जिम्मेदारी ज्यादा है.छोटे राज्यों में कम है.
सैलरी कम या ज्यादा, लेकिन मिलती है पॉवर
नीतीश कुमार की 2.5 लाख की सैलरी भले ही सामान्य लगे लेकिन किसी भी राज्य का मुखिया होना एक संवैधानिक पद होता है.सीएम को आधिकिक बंगला, भारी सिक्योरिटी, सरकारी फ्लीट और पूरा सचिवालय मिलता है. देश में हर मुखिया की सैलरी अलग अलग है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 10:45 IST

1 hour ago
