देश में बड़े आतंकवादी हमले की साजिश नाकाम, ISIS के तीन टेररिस्‍ट गिरफ्तार

2 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 11:04 IST

ISIS Terrorist Arrested: गुजरात ATS ने ISIS के टेरर मॉड्यूल के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है. एटीएस की टीम ने दुर्दांत आतंकी संगठन के तीन ट्रेंड आतंकवादियों को आतंकी हमले की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अटैक करने की फिराक में थे.

देश में बड़े आतंकवादी हमले की साजिश नाकाम, ISIS के तीन टेररिस्‍ट गिरफ्तारISIS आतंकवादी गिरफ्तार

ISIS Terrorist Arrested: देश के दुश्‍मन आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की फिराक में हैं. हर पल और हर घड़ी साजिशें रची जा रही हैं. गुजरात के आतंक विरोधी दस्‍ते (Gujarat ATS) ने ऐसी ही एक बड़ी साजिश को बेनाकब किया है. आतंकी हमले की साजिश रच रहे ISIS के तीन ट्रेंड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकवादी कई महीनों से गुजरात एटीएस के रडार पर थे. इससे पहले भी देश में हमले की साजिश रचने और नवयुवकों को गुमराह कर उन्‍हें आतंक के दलदल में घसीटने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था. झारखंड की राजधानी रांची से कुछ आरोपियों को पकड़ा भी गया था.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Gandhinagar,Gujarat

First Published :

November 09, 2025, 10:57 IST

homenation

देश में बड़े आतंकवादी हमले की साजिश नाकाम, ISIS के तीन टेररिस्‍ट गिरफ्तार

Read Full Article at Source