दोषी को मिलेगी सजा...सबरीमाला में सोना चोरी पर PM मोदी का बड़ा वादा, बदलेगा केरल का सियासी समीकरण?

2 hours ago

Last Updated:January 23, 2026, 15:14 IST

PM Modi Kerala Visit: सबरीमाला में कथित सोना चोरी मामले पर PM मोदी ने बड़ा वादा किया है. थिरुवनंतपुरम में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने LDF-UDF पर आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगाया और केरल में बदलाव का दावा किया. बता दें कि केरल में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है.

दोषी नहीं बचेगा...सबरीमाला सोना चोरी केस पर PM का वादा, केरल सरकार पर भी हमलाPM मोदी ने सबरीमाला सोना चोरी मामले में दोषियों को जेल भेजने का वादा किया. (फोटो X/@BJP4India)

PM Modi in Kerala: केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बीच सबरीमाला मंदिर से जुड़े कथित सोना चोरी मामले ने केरल की राजनीति में हलचल मचा दी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा और सख्त वादा कर दिया है. थिरुवनंतपुरम की धरती से PM मोदी ने साफ कहा कि अगर केरल में बीजेपी की सरकार बनी तो सबरीमाला में सोना चोरी के हर आरोप की गहराई से जांच होगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. ‘यह मोदी की गारंटी है’ यह कहते हुए प्रधानमंत्री ने आस्था, परंपरा और कानून तीनों को एक साथ जोड़ दिया. उनका यह बयान सीधे-सीधे राज्य की राजनीति और आने वाले विधानसभा चुनावों पर असर डालने वाला माना जा रहा है.

PM मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोना चोरी केस ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. मामला मंदिर के गर्भगृह के दरवाजों और द्वारपालक प्रतिमाओं पर चढ़े सोने से जुड़ा है. इसकी जांच फिलहाल केरल पुलिस की SIT कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को सिर्फ भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे आस्था पर चोट बताया. LDF सरकार पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सबरीमाला की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई.

#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At a BJP rally, PM Modi says, “…I see a new energy, a new hope here today. Your energy gives us the confidence that now there will indeed be a change in Kerala…Before 1987, BJP was a party at the periphery in Gujarat. In 1987, for the… pic.twitter.com/1Du4RtWIcQ

PM मोदी का कड़ा संदेश: आस्था से खिलवाड़ नहीं

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश को भगवान अयप्पा पर अटूट विश्वास है, लेकिन LDF सरकार ने सबरीमाला की परंपराओं को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने साफ कहा कि भगवान के पास से सोना चोरी होने की खबरें बेहद गंभीर हैं और अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

LDF-UDF पर तीखा हमला

PM मोदी ने अपने भाषण में LDF और UDF दोनों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दशकों से इन दोनों गठबंधनों ने केरल को भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति में झोंक दिया. प्रधानमंत्री के मुताबिक, केरल ने अब तक सिर्फ दो ही विकल्प देखे हैं, लेकिन बीजेपी-NDA एक तीसरा विकल्प है विकास और सुशासन का.

‘केरल का भविष्य बदलेगा’ का दावा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव केरल की दिशा और दशा बदलने वाला है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी-NDA की सरकार बनने पर राज्य में पारदर्शिता, विकास और कानून का राज स्थापित होगा. सबरीमाला मुद्दे को उन्होंने इसी बड़े बदलाव की कड़ी बताया.

#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: At a BJP rally, PM Modi says, “BJP’s victory in Thiruvanathapuram is not ordinary. This is historic and unprecedented. Thiruvanathapuram has laid the foundation of BJP Govt in Kerala. You gave BJP the opportunity to serve at Thiruvananthapuram… pic.twitter.com/PC4u8mtjx9

क्या बदलेगा केरल का सियासी समीकरण?

सबरीमाला पहले भी केरल की राजनीति में बड़ा मुद्दा रहा है. अब सोना चोरी का मामला और उस पर प्रधानमंत्री का सीधा वादा, बीजेपी के लिए नया मौका बन सकता है. सवाल यही है कि क्या यह मुद्दा LDF और UDF के वोट बैंक में सेंध लगाएगा और केरल की राजनीति में नया मोड़ लाएगा?

सबरीमाला सोना चोरी मामला क्या है?

सबरीमाला मंदिर से जुड़े इस मामले में आरोप है कि गर्भगृह के दरवाजों और द्वारपालक प्रतिमाओं पर चढ़ा सोना गायब हुआ है. केरल हाईकोर्ट के आदेश पर इस केस की जांच SIT कर रही है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मामला राजनीतिक रंग लेने लगा और अब यह राज्य की सियासत का बड़ा मुद्दा बन चुका है.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

January 23, 2026, 15:12 IST

homenation

दोषी नहीं बचेगा...सबरीमाला सोना चोरी केस पर PM का वादा, केरल सरकार पर भी हमला

Read Full Article at Source