Last Updated:December 30, 2025, 11:02 IST
New year 2026: नए साल को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है ऐसे में नए साल के दिन लोग अपने पूरे साल को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं. नया साल इस बार गुरुवार 1 जनवरी 2026 को पड़ रहा है. जिस कारण यह दिन हम इंसानों के लिए बहुत ही खास होगा.
नए साल पर करें ये कामपूर्णिया. कहते हैं कि जीवन में अगर तरक्की करनी हो तो अपने माता-पिता और गुरुओं का विशेष ख्याल रखना चाहिए और बिना गुरु के जीवन में अच्छी सीख और अच्छी तरह की संभव नहीं होती है चाहे आप जिस क्षेत्र में हो हर क्षेत्र में गुरुओं का होना बहुत जरूरी है. ऐसा भी कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं, चलिए हम पूरी बात बताते हैं.
दरअसल, नया साल मनाने व सेलिब्रेशन करने के लिए लोगों में अब से ही काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में लोग नया साल को लेकर तरह-तरह के प्लानिंग भी करते नजर आ रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार का नया साल का पहला दिन गुरुवार पड़ रहा है. जिस कारण यह दिन बहुत ही खास होने वाला है और यह पूरा साल आपको सुख में रखेगा. बशर्ते आपको इस दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.
नए साल पर जरूर करें ये कार्य
इस बार का नया साल 1 जनवरी दिन गुरुवार को पड़ रहा है गुरुवार का दिन गुरुओं का दिन कहा जाता है. गुरु यानी बृहस्पति बिना गुरु के लोगों का जीवन अंधकार में होता है. ऐसे में इंसान को गुरुओं का आशीर्वाद होना बहुत जरूरी है. ऐसा कहा जाता है कि सभी राशियों के भी गुरु बृहस्पति हैं और जीवन में धन-धन सौभाग्य और सुख में जीवन के लिए लोगों को गुरुओं की पूजा अवश्य करनी चाहिए. वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र बताते हैं कि इस बार का 1 जनवरी दिन गुरुवार को पड़ रहा है इसलिए दिन और भी खास हो रहा है. हालांकि, वह कहते हैं कि इस दिन लोगों को गुरुओं की पूजा अर्चना और गुरुओं का सम्मान करना बहुत लाभप्रद होगा.
नए साल के दिन करें अपने गुरु से जुड़े ये काम..
वहीं उन्होंने कहा 1 जनवरी 2026 दिन गुरुवार के दिन आप अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान जरूर करें. उनका आशीर्वाद ले. साथ ही साथ इस दिन आप प्रातः काल जगकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करें. इससे आपका पूरा दिन ही नहीं बल्कि पूरा साल खुशहाल और सुखी रहेगा. इस दिन आप पीला वस्त्र जरूर पहनें साथ ही साथ शाम होते ही आप मां तुलसी की भी पूजा अर्चना जरूर करें. किसी गरीब व निर्धन लोगों को पीली वस्तुओं या पीले मिष्ठान का दान जरूर करें. आज के दिन 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करना आपके लिए पूरा साल लाभकारी रहेगा.
About the Author
with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover...और पढ़ें
First Published :
December 30, 2025, 11:02 IST

2 hours ago
