Last Updated:August 04, 2025, 16:08 IST
NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस ने आगामी कुछ महीनों में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2025 natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

हाइलाइट्स
NBEMS ने 2025 की मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है.एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2025 natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं.नीट एसएस और एफएमजीई परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में होंगी.नई दिल्ली (NBEMS Exam Calendar 2025). अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) का नया एग्जाम कैलेंडर 2025 बहुत अहम है. हाल ही में NBEMS ने अपना पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी किया है, जिसमें NEET SS, FMGE दिसंबर से लेकर कई बड़े एग्जाम की तारीखें शामिल हैं. भारत में प्रैक्टिस करने या स्पेशलाइजेशन में दाखिला लेने के लिए लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स ये परीक्षाएं देते हैं.
NBEMS परीक्षा कैलेंडर 2025 चेक करके कैंडिडेट्स को पहले से अपनी तैयारी प्लान करने में मदद मिल सकती है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने पूरा परीक्षा कैलेंडर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड कर दिया है. नीट एसएस, एफएमजीई समेत मेडिकल की अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी एनबीईएमएस की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कैलेंडर चेक कर सकते हैं. तारीखों में बदलाव होने की जानकारी भी इसी वेबसाइट पर दी जाएगी.
NEET SS 2025 Date: नीट एसएस परीक्षा कब होगी?
साल 2025 में नीट एसएस यानी Eligibility cum Entrance Test Super Speciality की परीक्षा 5 और 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा उन डॉक्टर्स के लिए है, जो DM/MCh जैसे सुपर स्पेशलिटी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. नीट एसएस परीक्षा का सिलेबस काफी कठिन माना जाता है. इसलिए कैंडिडेट्स को अभी से सिलेबस और पिछले साल के पेपर्स पर फोकस करना चाहिए. नीट एसएस परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम चेक करने के लिए मॉक टेस्ट अटेंप्ट कर सकते हैं.
एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2025
FMGE 2025 Date: एफएमजीई परीक्षा कब होगी?
FMGE यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन उन भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने विदेश से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है और अब भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं. NBEMS परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, एफएमजीई दिसंबर 2025 की परीक्षा 20 दिसंबर को होगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन हासिल करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके बिना भारत में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस नहीं मिलेगा.
DNB, FET और अन्य परीक्षाएं
एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2025 में DNB Final Theory एग्जाम, FET यानी फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट और अन्य परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई हैं. डीएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी. वहीं, फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 9 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा NBEMS Diploma Final Theory एग्जाम भी 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होंगे. ये सभी परीक्षाएं पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स की करियर ग्रोथ के लिए जरूरी हैं.
मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?
एनबीईएमएस द्वारा आयोजित होने वाली मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी कैंडिडेट्स को NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in से पूरा एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर लेना चाहिए. फिर एक टाइमटेबल बनाएं और सिलेबस के हिसाब से टॉपिक्स डिवाइड करें. पुराने पेपर्स सॉल्व करना और मॉक टेस्ट देना भी बहुत जरूरी है. साथ ही कोई भी नया नोटिफिकेशन या अपडेट मिस न हो, इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 04, 2025, 16:08 IST