नववर्ष पर राजगीर में ट्रैफिक अलर्ट, आज से लागू हुआ रेगुलेशन प्लान

2 hours ago

Last Updated:December 29, 2025, 21:01 IST

Nalanda News: नववर्ष के अवसर पर पर्यटन नगरी राजगीर में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है. इसी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 29 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान लागू कर दिया है

नववर्ष पर राजगीर में ट्रैफिक अलर्ट, आज से लागू हुआ रेगुलेशन प्लान

नववर्ष के अवसर पर ऐतिहासिक पर्यटन नगरी राजगीर में बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है. इसी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 29 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान लागू कर दिया है . इस प्लान का उद्देश्य शहर में वाहनों के सुचारू संचालन, यातायात नियंत्रण और पर्यटकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना है. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि तय अवधि के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

बड़े वाहनों पर नो-एंट्री
प्रशासन के अनुसार, राजगीर शहर में बड़े व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.वनगंगा की ओर से शहर में बड़े वाहनों की एंट्री नहीं होगी. इसके अलावा राजगीर बस स्टैंड के पास छबिलापुर मोड़ से हरियाली की ओर भी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. यह निर्णय पर्यटकों की भीड़ के कारण लगने वाले जाम को रोकने के लिए लिया गया है.

वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
पटना और बिहारशरीफ से नवादा जाने वाले वाहन पंडितपुर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पार कर बाईं ओर मुड़ते हुए आयुध कारखाना (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) बाईपास से गिरियक होकर नवादा जाएंगे. वहीं, पटना या बिहारशरीफ से राजगीर आने वाले वाहन पंडितपुर आरओबी से यू-टर्न लेकर नाहूब मोड़ से छबिलापुर बाईपास की ओर जाएंगे.गया, हिसुआ और नवादा से आने वाले छोटे वाहन नारदीगंज से पकड़िया होते हुए खराट के रास्ते एनएच-31 से बिहारशरीफ और पटना की ओर जाएंगे. नवादा और गया से हिसुआ की ओर आने वाले बड़े वाहनों को बाबा का ढाबा से गिरियक की ओर मोड़ दिया जाएगा.

ड्रॉप गेट और पार्किंग की व्यवस्था
यातायात नियंत्रण के लिए आयुध फैक्ट्री गेट नंबर-02, छबिलापुर मोड़, होटल महाराजा के पास, अंबेडकर चौक, वीरायतन मोड़, पांडु पोखर पार्किंग स्थल, नाहूब मोड़, पिलखी बाईपास मोड़, हरियाली मोड़ सहित कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.पर्यटकों के लिए हॉकी मैदान, मेला मैदान, पीटीजेएम कॉलेज मैदान और आरडीएच स्कूल मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है.प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि नववर्ष के दौरान राजगीर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और सभी लोग सुरक्षित व आनंदमय पर्यटन का अनुभव कर सकें.

First Published :

December 29, 2025, 21:01 IST

homebihar

नववर्ष पर राजगीर में ट्रैफिक अलर्ट, आज से लागू हुआ रेगुलेशन प्लान

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Code

login

Read Full Article at Source