नागपुर हिंसा ने महाराष्ट्र ही नहीं देश में भी सबको हिलाकर रख दिया. औरंगजेब की कब्र के बाहर प्रदर्शन को लेकर अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आ धमकी. बताया जा रहा है कि इसी बीच अफवाह फैल गई कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है. ऐसे में वहां पत्थरबाजी की स्थिति पैदा हो गई. कई घरों पर पथराव हुआ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे. उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई. भीड़ में एक भी चेहरा जाना पहचाना नहीं था. हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए.
लोगों ने कहा कि भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया था. वे हमारे इलाके में आए और पत्थर फेंके. 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. दो गाड़ियों को आग लगा दी गई. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. सुबह जब विरोध प्रदर्शन हुआ तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया. रात में महाराज की मूर्ति वाले स्थान और अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए और गाड़ियों में आग लगा दी गई. अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: पहले जिला कलेक्टर के दफ्तर के बाहर हुआ था दो गुटों में विवाद, फिर कैसे शुरू हुई हिंसा?
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर नागपुर हिंसा से पहले कुछ संगठनों ने जिला कलेक्टर ऑफिसपर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी दो समूहों के बीच मामूली विवाद हो गया. इसे कुछ ही देर में सुलझा लिया गया. हालांकि, बाद में शाम 7 से 7.30 बजे के बीच एक बड़ा समूह शिवाजी चौक पहुंचा और नारेबाजी करने लगा. वे दोपहर में हुए विरोध प्रदर्शन से नाराज थे. जैसे ही नारेबाजी शुरू हुई, इलाके में मौजूद दूसरे समूह ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: कब्र व मजार को नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं... औरंगजेब विवाद में मायावती का भी आया बयान
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नागपुर हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार को नुकसान पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है. बीएसपी प्रमुख ने सरकार से मांग की कि अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। अन्यथा हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं।
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: जो लोग हिंसा में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा... नागपुर हिंसा पर एकनाथ शिंदे क्या बोले?
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब कब्र विवाद के बाद नागपुर में हुई हिंसा पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया. शिवसेना चीफ शिंदे ने हिंसा को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि एक प्लानिंग के तहत इस हिंसा को अंजाम दिया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग भी इस हिंसा में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: हिंसा के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, आज नागपुर में स्कूलों की छुट्टी!
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर में हिंसा फैलने के बाद अगले दिन यानी आज मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार ने अहम फैसला लिया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नागपुर के कई स्कुलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया. औरंगजेब कब्र विवाद के बाद शहर में हिंसा भड़की है.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब के कब्र की सुरक्षा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार बाध्य, सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब विवाद में नागपुर में भड़की हिंसा से एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का एक अहम बयान सामने आया था. उन्होंने औरंगजेब की कब्र के पास प्रदर्शन के लिए 200 से 300 लोगों के पहुंचने पर कहा था कि सरकार कब्र की सुरक्षा करने के लिए बाध्य है, लेकिन वह उसकी विरासत का महिमा मंडन करने के प्रयासों की अनुमति नहीं देगी।
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब विवाद में हिंसा के बीच पुलिस का लोगों को फरमान, घर से बिल्कुल ना निकलें...
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद में हिंसा के बीच पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इलाके में मौजूद है. फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रण में है. पथराव करने वाले 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: भीड़ ने डीसीपी निकेतन कदम को भी नहीं बख्शा, कुल्हाड़ी से किया गया वार
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद भड़की हिंसक भीड़ ने डीसीपी निकेतन कदम पर भी हमला कर दिया. भीड़ में शामिल एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है. कदम को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: ढके हुए थे हमलावरों के चेहरे, घरों को बनाया गया निशाना, सामने आया नागपुर हिंसा का सच
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: जिस जगह हिंसा हुई वहां के लोगों ने बताया कि लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ अचानक आई और उन्होंने घरों को निशाना बनाकर पथराव किया. इलाके में खड़ी गाड़ियों को तोड़ा गया, कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. हमलावरों ने चेहरे ढक रखे थे और कुछ के पास पेट्रोल बम भी थे. स्थानीय निवासी ने बताया, ‘हमने आज तक ऐसी घटना नहीं देखी. हमारे घरों की खिड़कियों पर पत्थर बरसाए गए. भीड़ में कोई भी स्थानीय नहीं था. एक वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.’
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: महाराष्ट्र सरकार ने हिंसा के बाद नागपुर में लगाया कर्फ्यू, लोगों को हो रही परेशानी
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: शहर में औरंगजेब विवाद के बाद फैली हिंसा को तो पुलिस ने काबू में कर लिया है लेकिन इस वक्त संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 10 इलाको ने संचार बंदी. पुलिस के अगले ऑर्डर तक संचार बंदी.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब विवाद के बाद भड़की हिंसा के बाद अब शांति, पुलिस ने बहाल की इंटरनेट सेवाएं
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा थम चुकी है. स्थिति पुलिस के काबू में है. ऐसे में महाराष्ट्र की सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने नागपुर में इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर से शुरू कर दिया है.
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एक्शन में CM फडणवीस, अबतक 50 से ज्यादा अरेस्ट
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर हिंसा के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है. माहौल खराब करने वाले 50 से ज्यादा लोगों को अबतक अरेस्ट किया जा चुका है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजी और वाहनों को आग लगाने वाले लोगों की पहचान की और उनपर एक्शन लिया. इलाके में फिलहाल शांति का माहौल है.
Nagpur Violence Live Updates: हथियार, स्टीकर और बोलतें... नागपुर में कैसे अचानक भड़क गई हिंसा? जानें
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर के हंसपुरी हिंसा के एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमले के बारे में बताते हुए कहा कि हथियारों, स्टिकर और बोतलों से लैस एक नकाबपोश समूह ने अराजकता फैलाई. एक टीम यहाँ आई, उनके चेहरे छिपे हुए थे. उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टिकर और बोतलें थीं. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, दुकानों में तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी की/ उन्होंने वाहनों को भी आग लगा दी.
Nagpur Violence Live Updates: नागपुर के हंसपुरी इलाके में औरगजेब विवाद के बीच सांमवार शाम हिंसा भड़क गई
नागपुर हिंसा लाइव अपडेट्स: नागपुर के हंसपुरी इलाके में तनाव तब बढ़ गया जब अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया, जिससे महल इलाके में झड़प के साथ शुरू हुई अशांति और बढ़ गई. औरंगजेब की कब्र पर प्रदर्शन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद यह हिंसा शुरू हुई.