नागिन फेम अभिनेत्री ने 50 लाख में शुरू किया बिजनेस, आज 1800 करोड़ की कंपनी

1 hour ago

Last Updated:December 11, 2025, 18:25 IST

Success Story : टीवी सीरियल की दुनिया में नाम कमाने के बाद नागिन फेम आश्‍का गराडिया ने एक छोटी सी कंपनी शुरू की थी. आज यह कंपनी 1,800 करोड़ रुपये का वैल्‍यूएशन पार कर चुकी है.

नागिन फेम अभिनेत्री ने 50 लाख में शुरू किया बिजनेस, आज 1800 करोड़ की कंपनीआश्‍का गराडिया ने एक्टिंग छोड़ ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट की कंपनी शुरू की थी.

नई दिल्‍ली. फिल्‍मों में करियर बनाकर पैसे कमाने की चाहत तो लाखों लोगों को होती है, लेकिन कुछ ही लोग इसमें सफल हो पाते हैं. कुछ तो ऐसे भी नाम हैं, जो पहले फिल्‍मी दुनिया में नाम कमाते हैं और फिर बिजनेस से पैसे भी जमकर कमा लेते हैं. ऐसा ही एक चेहरा है टीवी सीरियल ‘नागिन’ में काम करने वाली अभिनेत्री आश्‍का गराडिया का. उन्‍होंने पहले तो अपनी एक्टिंग से घर-घर दिलों में पैठ बनाई और फिर टीवी की दुनिया छोड़कर बिजनेस शुरू किया. यहां भी ताबड़तोड़ सफलता अर्जित करते हुए आश्‍का ने महज 50 लाख के निवेश से आज 1,800 करोड़ रुपये का बिजनेस खड़ा कर दिया.

आश्‍का गराडिया ने साल 2002 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्‍होंने ‘नागिन’ और ‘सास भी कभी बहु थी’ जैसे सीरियल्‍स के जरिये घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी, लेकिन 16 साल एक्टिंग को देने के बाद उन्‍होंने टीवी की दुनिया छोड़ दी और खुद का बिजनेस शुरू किया. आश्‍का ने ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट और वेलनेस सेक्‍टर में एक कंपनी बनाई, जो आज 1,800 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा बड़ी हो चुकी है.

टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया
आश्‍का ने साल 2000 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और उन्‍हें पहली लोकप्रियता कुसुम धारावाहिक से मिली, जिसमें निगेटिव रोल अदा किया था. इसके बाद साल 2006 में सिंदूर तेरे नाम का, सीरियल में भी खूब प्‍यार मिला. इसके बाद आश्‍का ने नच बलिये और झलक दिखला जा-4 और बिग बॉस जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज में अपना झंडा गाड़ा. हालांकि, उन्‍हें सबसे ज्‍यादा नाम नागिन सीरियल के जरिये मिला. इस समय उनका एक्टिंग करियर टॉप पर था और तभी उन्‍होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया.

साल 2018 में शुरू किया स्‍टार्टअप
आश्‍का ने एक्टिंग छोड़ने के 2 साल बाद 2018 में खुद का स्‍टार्टअप शुरू किया. आश्‍का ने प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के साथ मिलकर रीन कॉ‍स्‍मेटिक्‍स (Renee Cosmetics) नाम से अपनी कंपनी शुरू की. 50 लाख के शुरुआती निवेश से शुरू किया गया यह स्‍टार्टअप एक इंटरनेट ब्रांड था, जो पहले सिर्फ ऑनलाइन ही अपने प्रोडक्‍ट भेजता था. उसके प्रोडक्‍ट नायका, अमेजन और मिंत्रा पर जमकर बिकते थे. उनके प्रोडक्‍ट की क्‍वालिटी ने जल्‍द ही बड़े-बड़े ब्रांड को भी टक्‍कर देने लगा. आलम यह रहा कि लॉन्‍च होने के महज 2 साल के भीतर ही कंपनी का बाजार मूल्‍य 100 करोड़ रुपये पहुंच गया.

क्‍या खास है इस प्रोडक्‍ट में
आश्‍का का कॉस्‍मेटिक को लेकर विजन काफी अलग था. उनके इनोवेटिव, क्‍लीन, वीगन और पूरी तरह नेचुरल प्रोडक्‍ट को लेकर ग्राहकों में भी रुझान दिखा. उन्‍होंने अपने ब्रांड को साल 2020 में Renee 2.0 के नाम से रीलॉन्‍च किया. उनके प्रोडक्‍ट को भले ही ग्‍लोबल ब्रांड से टक्‍कर मिल रही है, लेकिन भारतीय महिलाओं को यह प्रोडक्‍ट काफी पंसद आ रहा है. इसके 2 साल बाद ही कंपनी का वैलुएशन 820 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी को सीरीज बी में भी 100 करोड़ की फंडिंग मिली, जिसके बाद वैल्‍यूएशन 1,200 से 1,400 करोड़ रुपये पहुंच गया.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 11, 2025, 18:25 IST

homebusiness

नागिन फेम अभिनेत्री ने 50 लाख में शुरू किया बिजनेस, आज 1800 करोड़ की कंपनी

Read Full Article at Source