निकाह से 1 दिन पहले गायब हो गई दुल्हन, परिजनों ने थाने पर काटा जोरदार बवाल

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

निकाह से 1 दिन पहले गायब हो गई दुल्हन, परिजनों ने थाने पर काटा जोरदार बवाल, पुलिस की फूली सांसें

दौलत पारीक.

टोंक. नवाबों की नगरी टोंक शहर के कोतवाली थाना इलाके से एक युवती को भगा ले जाने के मामले को लेकर लोगों ने शुक्रवार रात को जमकर हंगामा किया. युवती के परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही वे बाजार में इकट्ठा हो गए. वे युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. युवती का शनिवार को निकाह होने वाला है. उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही है. उससे ठीक पहले एक लड़का उसे भगा ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि यह मामला काली पलटन क्षेत्र से जुड़ा है. कालीपलटन निवासी नसीरुद्दीन ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार शाम को पांच बजे बाद उसकी लड़की नहीं मिली. उसने पड़ोस में रहने वाले युवक कुलदीप पर लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. शनिवार को लड़की की शादी होनी है. लड़की के गायब हो जाने के बाद उसके परिजन और समाज के लोग आक्रोशित हो गए.

हालात को देखते हुए मुख्य बाजार का रास्ता बंद करना पड़ा
उसके बाद भारी संख्या में लोग कोतवाली थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया. वहां तीन थानों की पुलिस के साथ ही अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. लोगों की लगातार बढ़ती भीड़ और पुलिस बल की तैनाती के कारण मुख्य बाजार का रास्ता बंद करना पड़ा. हालात को देखते हुए आला पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई.

देर रात एसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे
उसके बाद देर रात एसपी संजीव नैन, एएसपी सरिता सिंह और एएसपी (त्वरित अनुसंधान) सुरेश चौधरी कोतवाली पहुंचे. पुलिस और प्रबुद्ध लोगों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर थाने के बाहर से हटाया.‌ लेकिन उसके बाद आक्रोशित परिजनों के साथ समाज के लोगों ने पांचबत्ती के पास जाम लगा दिया.‌ परिजनों का कहना है आरोपी युवक उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है.‌ उसे जल्द से जल्द बरामद कर उनके सुपुर्द किया जाए. अन्यथा लोग आगे भी प्रदर्शन करेंगे.

.

Tags: Crime News, Rajasthan news, Tonk news

FIRST PUBLISHED :

April 27, 2024, 07:47 IST

Read Full Article at Source