नींद में सोते हुए मारे गए कई लोग, बिना चेतावनी आई मौत, मेटल का ढांचा बन गई बस

3 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 15:52 IST

नींद में सोते हुए मारे गए कई लोग, बिना चेतावनी आई मौत, मेटल का ढांचा बन गई बसकूरनूल बस हादसे में 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. (पीटीआई)

हैदराबाद. आंध्रप्रदेश के कुरनूल शुक्रवार को एक प्राइवेट बस में लगी आग में मारे गए कई यात्रियों के लिए मौत बिना किसी चेतावनी के आई. कई यात्री गहरी नींद में सो रहे थे और उन्हें पता भी नहीं चला कि क्या हो रहा है, जब बेंगलुरु जा रही बस में सुबह करीब 3 बजे एक मोटर बाइक से टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ज़्यादातर पीड़ितों के शव बुरी तरह जल गए थे और उनकी पहचान करना मुश्किल था.

आग ने स्लीपर बस को पूरी तरह से जला दिया, जिससे वह सिर्फ़ मेटल का ढांचा बनकर रह गई. जब यह हादसा हुआ, तब बस में कुछ टेक प्रोफेशनल्स भी सवार थे और जो लोग बच गए, उन्होंने टूटे हुए हाथ-पैर और दूसरी छोटी-मोटी चोटों के बावजूद अपने चमत्कारिक रूप से बचने से पहले के तनाव भरे पलों को याद किया.

हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही प्राइवेट बस एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई. कुछ ही लोग, जो आग की लपटों से जाग गए थे, खिड़कियां तोड़कर इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकल पाए. नेल्लोर की रहने वाली एस हरिका ने बताया कि वह सो रही थीं और “जब मैं उठी तो मैंने देखा कि बस में आग लगी हुई थी जो कुछ ही सेकंड में फैल गई.” उन्होंने PTI को बताया, “पीछे का दरवाज़ा एक पैसेंजर ने भागने के लिए तोड़ दिया था और हम सब उसी से बाहर कूद गए और मेरे माथे पर हल्की चोट लगी.”

IT कंपनी में काम करने वाली हरिका अभी एक हॉस्पिटल में ऑब्ज़र्वेशन में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी हालत ठीक है. हरिका ने बताया कि वह तमिलनाडु के चेन्नई में एक IT कंपनी में काम करती हैं और आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ज़िले की रहने वाली हैं. वह कुछ पर्सनल काम से हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थीं.

हैदराबाद में रहने वाले एक सर्वाइवर सूर्या ने बताया कि सुबह करीब 2:45 बजे बस में आग लग गई. उन्होंने बताया कि वह शनिवार को एक टॉप IT फर्म में जॉब इंटरव्यू के लिए बेंगलुरु जा रहे थे. उन्होंने PTI को बताया, “मेरे पैर फ्रैक्चर हो गए हैं क्योंकि मैं 15 फीट से ज़्यादा ऊंचाई से कूदा था. डॉक्टर ने कहा है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.”

सूर्या ने आगे बताया कि बस में उनके साथ कुछ IT प्रोफेशनल भी थे. सूर्या ने कहा, “मैं और नवीन (IT कर्मचारी), जो उन यात्रियों में से एक थे जिनसे मैंने बात की थी, वे भी बस से कूद गए और अब अस्पताल में मेरे बगल में हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस हालत में इंटरव्यू दे पाऊंगा. लोकल अधिकारी हमारी घर वापसी के लिए एक पुलिस अधिकारी के साथ गाड़ी का इंतज़ाम कर रहे हैं ताकि सुरक्षा पक्की हो सके.”

कुछ यात्रियों ने पास की खिड़की तोड़कर जलती हुई बस से कूदकर अपनी जान बचाई. मामूली चोटों का इलाज करवा रहे एक यात्री ने बताया, “तेज़ आवाज़ से मैं तुरंत जाग गया. बस में बहुत ज़्यादा धुआं था.” कुरनूल ज़िले की कलेक्टर ए सिरी के मुताबिक, बस में ड्राइवर समेत कुल 41 लोग थे. 41 लोगों में से 21 का पता चल गया है.

उन्होंने बताया कि जो लोग इस हादसे में बच गए हैं, उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि यह हादसा रात में हुआ जब ज़्यादातर यात्री सो रहे थे, इसलिए कई यात्री इस त्रासदी से बच नहीं पाए. उन्होंने बताया कि बस का दरवाज़ा तुरंत नहीं खुला क्योंकि कुछ तार कट गए थे, जिससे त्रासदी और भी गंभीर हो गई. सिरी ने आगे बताया कि ज़्यादातर यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kurnool,Andhra Pradesh

First Published :

October 24, 2025, 15:52 IST

homenation

नींद में सोते हुए मारे गए कई लोग, बिना चेतावनी आई मौत, मेटल का ढांचा बन गई बस

Read Full Article at Source