नीट पीजी रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपेडट्स, जानें कब होने वाला है जारी

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

education

/

NEET PG Result 2024 Date: नीट पीजी रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपेडट्स, जानें कब होने वाला है जारी

NEET PG Result 2024 Date: 2 लाख से अधिक MBBS ग्रेजुएट उम्मीदवार अपनी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्टों का इंतज़ार कर रहे हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) अगस्त के अंत तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (पोस्ट ग्रेजुएट) (NEET PG) 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके साथ ही NBEMS रिजल्ट के साथ-साथ NEET PG कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा. एक बार नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.natboard.edu के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे. स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए उन्हें अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

NEET PG Result 2024 इन वेबसाइटों के जरिए करें चेक
nbe.edu.in
natboard.edu.in

NEET PG Result 2024 ऐसे करें चेक
NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां ‘NEET PG 2024 का रिजल्ट’ लिखा हो.
NEET PG 2024 का रिजल्ट PDF फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
मेरिट लिस्ट PDF में अपना नाम खोजें.
भविष्य के संदर्भ के लिए NEET PG 2024 रिजल्ट डाउनलोड करें.

पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट रविवार 11 अगस्त, 2024 को 2,28,540 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट तैयार करने के लिए NBEMS ने वह प्रक्रिया अपनाई है जिसका उपयोग वर्तमान में AIIMS-नई दिल्ली द्वारा एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित की जाने वाली अपनी विभिन्न परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है. इसमें INI-CET भी शामिल है.

ये भी पढ़ें…
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, UPSC के लिए छोड़ा IIT, पहले प्रयास बनें IAS, आखिर क्यों हैं अब चर्चा में
UP Police में सबसे अधिक इस राज्य के उम्मीदवार, यहां के केवल तीन लोगों ने किया अप्लाई

Tags: NEET, Neet exam

FIRST PUBLISHED :

August 22, 2024, 12:19 IST

Read Full Article at Source