नीट या NExT, कौन सी मेडिकल परीक्षा है ज्यादा कठिन? जानिए दोनों के बीच अंतर

8 hours ago

Last Updated:November 02, 2025, 11:55 IST

NEET PG vs NExT: एमबीबीएस के बाद नीट पीजी पास करके मेडिकल के पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन मिलता है. वहीं, नेक्सट प्रपोज्ड एग्जिट टेस्ट है, जो भविष्य में NEET PG को रिप्लेस करेगा.

नीट या NExT, कौन सी मेडिकल परीक्षा है ज्यादा कठिन? जानिए दोनों के बीच अंतरNEET PG vs NExT: नीट पीजी और नेक्सट परीक्षा में कई अंतर हैं

नई दिल्ली (NEET PG vs NExT). मेडिकल कॉलेज के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए अलग-अलग परीक्षाएं पास करनी होती हैं. एमबीबीएस के लिए नीट यूजी तो एमडी और एमएस जैसे कोर्सेस के लिए नीट पीजी पास करना अनिवार्य है. मेडिकल कॉलेज के पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी एकमात्र रास्ता है. वहीं, नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) एक प्रस्तावित परीक्षा है. यह भविष्य में नीट पीजी को रिप्लेस करेगी. नेक्स्ट लाइसेंसिंग परीक्षा, एमबीबीएस फाइनल ईयर टेस्ट और पीजी प्रवेश परीक्षा का काम करेगी.

नीट पीजी और नेक्सट में कई अंतर हैं. दोनों मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के बीच सबसे बड़ा अंतर इनके उद्देश्य और स्ट्रक्चर में है. नीट पीजी एक स्क्रीनिंग टेस्ट है. इसका फोकस थ्योरी नॉलेज और रैंकिंग पर होता है, जबकि नेक्स्ट परीक्षा का उद्देश्य डॉक्टरों की Clinical Competency और प्रैक्टिकल स्किल का मूल्यांकन करके यह सुनिश्चित करना है कि वे स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस करने के लिए योग्य हैं या नहीं. नेक्स्ट परीक्षा 2 चरणों में होगी- थ्योरी और प्रैक्टिकल.

नीट पीजी और नेक्सट में क्या अंतर है?

नीट पीजी और नेक्सट परीक्षा के बीच कई अंतर हैं. अगर आप मेडिकल शिक्षा हासिल कर रहे हैं या भविष्य में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इनके बीच का फर्क पता होना चाहिए.

नीट पीजी और नेक्सट की पात्रता में क्या अंतर है? 

नीट पीजी
पात्रता: उम्मीदवार के पास MCI/NMC द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री/प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना चाहिए और 31 मार्च (या निर्धारित अंतिम तिथि) तक 1 साल की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.

आयु सीमा: परीक्षा देने के लिए कोई ऊपरी या निचली आयु सीमा निर्धारित नहीं है.

प्रयासों की संख्या: परीक्षा में बैठने के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है.

संचालन संस्था: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS).

नेक्सट (NExT)
पात्रता: नेक्सट स्टेप 1 के लिए एमबीबीएस कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र पात्र होंगे. नेक्सट स्टेप 2 में बैठने के लिए NExT Step 1 उत्तीर्ण होना और 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करना अनिवार्य है.

आयु सीमा: कोई ऊपरी या निचली आयु सीमा नहीं है.

प्रयासों की संख्या: परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है (लाइसेंस के लिए उत्तीर्ण करना अनिवार्य है).

संचालन संस्था: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) या उसके द्वारा नामित एजेंसी (संभवतः AIIMS).

नेक्सट परीक्षा कब शुरू होगी?

एमबीबीएस पास कर चुके मेडिकल स्टूडेंट्स पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए फिलहाल नीट पीजी परीक्षा देते हैं. यह साल में एक बार आयोजित की जाती है. वहीं, नेक्सट परीक्षा अभी लागू नहीं हुई है. इसे पहले 2024 या 2025 में लागू करने की योजना थी, अब इसकी शुरुआत की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. वर्तमान अनुमानों के अनुसार, यह अगस्त 2026 या उसके बाद लागू हो सकती है. NExT Step 1 और Step 2 दोनों साल में दो बार आयोजित किए जाने की योजना है.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 02, 2025, 11:55 IST

homecareer

नीट या NExT, कौन सी मेडिकल परीक्षा है ज्यादा कठिन? जानिए दोनों के बीच अंतर

Read Full Article at Source