Last Updated:August 11, 2025, 10:48 IST
NEET UG Counselling Result 2025: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगाा. इसमें बदलाव की सूचना भी यहीं पर दी जाएगी.

नई दिल्ली (NEET UG Counselling Result 2025). नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2025 में सफल उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 11 अगस्त 2025 को जारी करेगा. नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 की डेट कई बार बदली गई है. इस चक्कर में उम्मीदवार काफी परेशान हैं. इस बीच उम्मीदवारों ने राउंड-1 के लिए अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की लिस्ट भरने और उसे लॉक करने जैसी प्रक्रिया पूरी की है. नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार तय करेंगे कि उन्हें मेडिकल कॉलेज में सीट रिजर्व करनी है या अगले राउंड के लिए आवेदन करना है.
नीट यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डेट की घोषणा कई बार स्थगित की जा चुकी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने सरकारी रिजल्ट के लिए तय तारीख 9 अगस्त से आगे बढ़ाकर अब 11 अगस्त 2025 कर दी है. नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट 2025 में देरी के मुख्य कारणों में NRI/ CW (Children of War-affected) कैटेगरी के उम्मीदवारों की मांगें और कोर्ट केस जैसे फैक्टर्स शामिल हैं.
नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट कैसे चेक करें?
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए उसे चेक कर पाएंगे-
1- नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें.
2- ‘NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result’ लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद ही एक्टिव होगा.
3- नीट यूजी रोल नंबर और पासवर्ड (या एप्लिकेशन नंबर) जैसी डिटेल्स के जरिए लॉगिन करें.
4- आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी. इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट 2025 के बाद आगे क्या होगा?
नीट यूजी काउंसलिंग सीट अलोकेशन राउंड 1 में सीट अलॉट होने पर उम्मीदवार को निर्धारित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इसमें डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन और फीस भुगतान जैसी प्रक्रिया भी शामिल है. इस प्रक्रिया की समय सीमा 18 अगस्त तक निर्धारित की गई है. अगर किसी उम्मीदवार को अपनी सीट स्वीकार्य नहीं है या दूसरे राउंड में शामिल होने के बारे में सोच रहा है तो वह काउंसलिंग के अगले राउंड्स के लिए दोबारा विकल्प चुन सकता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 11, 2025, 10:48 IST