इजरायल का लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला जारी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी और उसके भी उत्तराधिकारी को मार गिराने दावा किया है. वहीं इजरायल के इस दावे के बाद भारत में तैनात लेबनान के राजदूत रबी नर्श का दर्द छलक उठा. उन्होंने महात्मा गांधी की कही एक बात का हवाला देते हुए कहा कि हिजबुल्लाह एक वैध राजनीतिक दल है और इसे खत्म नहीं किया जा सकता.
लेबनानी राजदूत ने इसके साथ भारत से मदद मांगते हुए कहा, ‘हम अभी भारत से लेबनान के लिए मेडिकल सप्लाई की व्यवस्था कर रहे हैं, जिसमें दवाइयां और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं.’ उन्होंने भारत से अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन करने के लिए इजरायल पर अधिक दबाव डालने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘नेतन्याहू कंट्रोल से बाहर हैं. वह हत्या और विनाश की होड़ में लगे हुए हैं, जो बहुत खतरनाक है. किसी को नेतन्याहू को रोकना होगा.’
दरअसल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट में कहा था कि उनके देश की सेनाओं ने हाल में मारे गए हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्ला के संभावित उत्तराधिकारियों को निशाना बनाया और उनका खात्मा कर दिया.
राजदूत ने कहा, ‘मुझे महात्मा गांधी के कथन याद आ रहे हैं. उन्होंने कहा था- आप एक क्रांतिकारी को मार सकते हैं, लेकिन आप क्रांति को नहीं मार सकते. आप हिजबुल्लाह के नेताओं को खत्म कर सकते हैं, लेकिन आप हिजबुल्लाह को खत्म नहीं कर सकते, क्योंकि ये छिपकर नहीं रहते हैं. यह कोई काल्पनिक संरचना नहीं है जो ‘पैराशूट’ से लेबनान में आई है.’
हिजबुल्लाह ‘लेबनान पर इजरायली आक्रमण’ का विरोध करने के लिए 1985 में अस्तित्व में आया. नर्श ने कहा कि हिजबुल्लाह ‘दुष्ट राष्ट्र’ इजरायल के खिलाफ एक आंदोलन का प्रतीक है और इस आंदोलन को उसके नेताओं को खत्म करके कुचला नहीं जा सकता. लेबनानी राजदूत ने कहा, ‘हिजबुल्लाह लेबनान में स्थापित राजनीतिक व्यवस्था के अंतर्गत काम करता है. यह एक राजनीतिक दल है, जिसका प्रतिनिधित्व मंत्रिमंडल और संसद दोनों में है.’ उन्होंने बताया कि हिजबुल्लाह की एक सशस्त्र शाखा भी है.
लेबनान के राजदूत ने कहा कि इजरायल की तरफ से छेड़े गए युद्ध के कारण 2,100 से अधिक लोग मारे गए हैं, 11,000 घायल हुए हैं और 22 लाख लोग विस्थापित हुए हैं, जिससे लेबनान में गंभीर मानवीय स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा, ‘हालात और बिगड़ती जा रहे हैं और यह एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध की ओर बढ़ रही है.’ नर्श ने कहा कि लेबनान पिछले वर्ष अक्टूबर से ही भारत सहित विश्व के देशों से आग्रह कर रहा है कि संघर्ष को क्षेत्रीय युद्ध में बदलने से रोका जाए.
इजरायल के हमलों में इज के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि फ्रांस इस महीने लेबनान के लिए मानवीय सहायता जुटाने और उसके दक्षिणी क्षेत्रों में सुरक्षा में सुधार लाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
Tags: Benjamin netanyahu, Israel Iran War, Israel News
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 12:13 IST