Last Updated:August 13, 2025, 16:56 IST
कोटा के ग्रामीण इलाके में BJP नेता पर बहू ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. 55 वर्षीय नेता के खिलाफ 25 वर्षीय बहू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले को लेकर परिजन और ग्रामीण धरना शुरू...और पढ़ें

राजस्थान के कोटा जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता पर उनकी 25 वर्षीय बहू ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. 55 वर्षीय नेता के खिलाफ 12 दिन पहले दर्ज हुए इस मुकदमे ने ना केवल स्थानीय समुदाय, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है.
पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों का धरना अब भी जारी है, क्योंकि उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. घटना कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र की है, जहां पीड़िता ने अपने ससुर, जो एक BJP नेता हैं, के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया. उसने बताया कि एक दिन ससुर उसके कमरे में घुस आए और उसके साथ अनुचित व्यवहार करने की कोशिश की. पीड़िता के शोर मचाने पर वह कमरे से भाग गए. इसके बाद, पीड़िता तुरंत अपने मायके चली गई और वहां से परिवार को घटना की जानकारी दी. उसने अपनी सास से भी इसकी शिकायत की लेकिन सास ने मामले को घर में ही दबाने की कोशिश की और कहा कि यह बाहर जाने से बदनामी होगी. हालांकि, जब ससुर की हरकतें नहीं रुकीं, तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
पीड़िता की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी और उसका पति कोटा से बाहर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. घर में केवल पीड़िता, उसकी सास और ससुर रहते थे. पीड़िता का कहना है कि ससुर उसकी अनुपस्थिति में अक्सर अनुचित व्यवहार करते थे, जैसे उसे नहाते या कपड़े बदलते समय छिपकर देखना. इन हरकतों से तंग आकर उसने आखिरकार कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
इस मामले ने स्थानीय स्तर पर भारी बवाल मचा दिया है. पीड़िता के परिजन और खानवास गांव के अन्य ग्रामीण पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं, मांग करते हुए कि आरोपी BJP नेता को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं. धरने में शामिल ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप भी लगाया है क्योंकि आरोपी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के मामलों में देरी पीड़िता और उनके परिवार के लिए अन्यायपूर्ण है.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
First Published :
August 13, 2025, 16:56 IST