Last Updated:September 12, 2025, 23:46 IST

नई दिल्ली. नेपाल में हालिया सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान वहां की जेलों से भागे संदिग्धों में शामिल 67 लोगों को अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न राज्यों से पकड़ा गया है, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक और कुछ भारतीय भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा पकड़े गए इन सभी लोगों को संबंधित राज्यों की स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है और इनमें से कुछ को नेपाली सीमा बल – सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) को भी सौंप दिया गया है. एसएसबी ने नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए तीन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो 24 घंटे सेवा में तत्पर हैं.
एसएसबी 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करता है और यह सीमा पांच राज्यों के 20 जिलों में फैली हुई है. सूत्रों ने बताया कि एसएसबी ने अब तक सीमा से कुल 67 लोगों को पकड़ा है, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक और कुछ भारतीय शामिल हैं. बताया जाता है कि ये लोग नेपाल की विभिन्न जेलों से भागे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 35 लोगों को बिहार में अंतरराष्ट्रीय सीमा से, 22 को उत्तर प्रदेश से, आठ लोगों को उत्तराखंड से और दो लोगों को पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है. नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की यहां अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी. इस घोषणा के साथ ही नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद कई दिनों से जारी राजनीति अनिश्चितता समाप्त हो गई.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 12, 2025, 23:46 IST