3 करोड़ के लालच में गई जान, 4 साल की शादी ने ली खौफनाक करवट

3 hours ago

Last Updated:October 26, 2025, 23:48 IST

Karnataka Crime News: कर्नाटक के हावेरी में CRPF एएसआई तारेश की मौत ने सबको चौंका दिया है. परिजनों का आरोप है कि पत्नी दिव्या ने 3.75 करोड़ की बीमा रकम के लिए पति की हत्या की साजिश रची.

3 करोड़ के लालच में गई जान, 4 साल की शादी ने ली खौफनाक करवटकर्नाटक के हावेरी में सीआरपीएफ एएसआई तारेश की संदिग्ध मौत ने सबको झकझोर दिया.

न्यूज 18 कन्नड़
Karnataka News:
हावेरी जिले की इस कहानी ने पूरे कर्नाटक को झकझोर कर रख दिया है. चार साल पहले एक जवान ने अपने प्यार को “रानी” की तरह सम्मान दिया, सपनों का घर खरीदा, और नई जिंदगी की नींव रखी. लेकिन इस खुशहाल शादी को महज तीन करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी ने खून-खराबे में बदल दिया.

CRPF एएसआई तारेश की मौत के पांच महीने बाद सामने आए नए खुलासे ने पुलिस और समाज दोनों को चौंका दिया है. आरोप है कि तारेश की पत्नी दिव्या ने पैसों के लालच में अपने पति की जान ले ली. परिजनों का कहना है कि जो रिश्ता सात जन्मों का होना चाहिए था, वह लालच के आगे कुछ महीनों में ही टूट गया.

पति की मौत में नया मोड़: बीमा पॉलिसी बनी शक का कारण
हासन जिले के अरसीकेरे निवासी 15 साल से CRPF में कार्यरत तारेश ने चार साल पहले चन्नरायपटना की दिव्या से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने बेंगलुरु के चंद्रा लेआउट में अपनी पत्नी के कहने पर एक नया घर खरीदा था. सब कुछ सामान्य चल रहा था, जब 18 जून को तारेश अचानक लापता हो गए. 23 जून को उनका शव हावेरी ज़िले के शिग्गावी में मिला. पत्नी के परिवार ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन माता-पिता को शक था कि यह एक साज़िश है.

‘रानी’ से कातिल बनी पत्नी?- 3.75 करोड़ की बीमा पॉलिसी पर उठे सवाल
मृतक के पिता बसवराज ने बताया कि दिव्या ने अपने पति की मौत से कुछ महीने पहले ही ₹3.75 करोड़ की बीमा पॉलिसी ली थी. उनका कहना है, “घर तो 30 लाख के लोन पर लिया गया था, लेकिन वह बीमा के लिए हर महीने 10 हजार कैसे दे रही थी?” अब परिवार का दावा है कि उसी पॉलिसी की रकम के लिए बेटे की हत्या की गई. उन्होंने हावेरी के एसपी के पास जाकर मामले की दोबारा जांच की मांग की है.

एफएसएल रिपोर्ट से और गहराया शक
एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार, तारेश की मौत दम घुटने से हुई थी और उनके शरीर में शराब की मात्रा भी मिली थी. परिवार ने इस रिपोर्ट को “संदेहास्पद” बताया है. पिता का कहना है कि उनके बेटे ने कभी शराब नहीं पी. अब यह केस शिग्गावी के डीएसपी के पास है और दिव्या साथ ही उसके भाई दिलीप से फिर पूछताछ की जा सकती है.

पुलिस बोली ने क्या कहा?
हावेरी की एसपी यशोदा वन्तागोडी ने कहा, “हमें शिकायत मिली है, जांच जारी है. हम किसी भी वक्त बेंगलुरु जाकर केस से जुड़े सबूत इकट्ठा करेंगे.” यह मामला अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है. क्या प्यार की जगह लालच ने ले ली? या ये सब एक सोची-समझी चाल थी? जवाब अब जांच से ही मिलेगा.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 26, 2025, 23:48 IST

homenation

3 करोड़ के लालच में गई जान, 4 साल की शादी ने ली खौफनाक करवट

Read Full Article at Source