Last Updated:October 26, 2025, 23:23 IST
PM Modi Chhath Puja: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के वासुदेव घाट पर छठ पूजा में शामिल हो सकते हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी को न्योता भेजा है और अगर वह आते हैं तो अच्छा रहेगा. सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित इस चार दिवसीय पर्व का समापन 28 अक्टूबर को होगा।
पीएम मोदी छठ पूजा में शामिल हो सकते हैं. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. दिल्ली में इस बार छठ पूजा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. यमुना पर ना सिर्फ कई घाट बनाए गए हैं, बल्कि इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद छठ पर्व में शामिल हो सकते हैं और वह 28 अक्टूबर को दिल्ली के वासुदेव घाट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना सहित कई मंत्रियों के उपस्थित रहने की संभावना है. छठ पूजा में पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्हें निमंत्रण दिया गया है और अगर वह आते हैं तो अच्छा रहेगा.
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अक्टूबर को लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी थीं. छठ पूजा के मौके पर सूर्य देवता की उपासना की जाती है और यह पूरे देश, विशेष तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन.”
पीएम मोदी ने मशहूर गायक शारदा सिन्हा का एक गाना भी साझा किया, जिनके दिल को छू लेने वाले गानों से त्योहार का जोश और बढ़ जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि वह 24 अक्टूबर को बेगूसराय में थे, जिस जगह से सिन्हा का एक आत्मीय रिश्ता था. पीएम मोदी ने कहा था, “हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है. इस पावन अवसर पर छठ के घाटों पर जो दृश्य दिखाई देता है, उसमें पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा होती है. छठ की प्राचीन परंपरा का हमारे समाज पर बहुत गहरा प्रभाव रहा.”
उन्होंने कहा था, “आज विश्व के कोने कोने में छठ को संस्कृति के महाउत्सव के रूप में मनाया जाता है. पूरी दुनिया में रहने वाले भारतवंशी परिवार, इसकी परंपराओं में पूरी आत्मीयता से सम्मिलित होते हैं. मेरी कामना है कि छठी मइया सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें.” उन्होंने कहा, “छठ महापर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का एक अनूठा संगम है. इसमें जहां अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है, वहीं प्रसाद में भी प्रकृति के विविध रंग समाहित होते हैं. छठ पूजा के गीत और धुनों में भी भक्ति और प्रकृति का अद्भुत भाव भरा होता है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 23:23 IST

4 hours ago
