नेपाल में ऐसा क्या कर रहे थे 11 भारतीय, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया.. तुरंत पहुंच गए जेल

1 week ago

Crypto Trading: नेपाल भारत का ऐसा पड़ोसी देश है जहां भारत के लोग आते जाते रहते हैं. खासकर सीमा से सटे हुए इलाकों में ऐसा काफी होता है. इसी बीच नेपाल पुलिस ने एक आरोप में 11 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन में भी सक्रिय थे. बताया गया कि पड़ोसियों के गुप्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस दल ने मंगलवार शाम को काठमांडू के पास बुधनीलकंठ नगरपालिका के देउला टोले में छापा मारा. यहां इन भारतीय नागरिकों ने एक मकान किराए पर ले रखा था जहां से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं.

इस गिरोह का संचालन भारत से?
असल में शुरुआती जांच में सामने आया कि यह गिरोह दो अरब नेपाली रुपये से अधिक के लेनदेन के साथ ऑनलाइन जुआ चला रहा था. इसके अलावा वे करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी का भी लेनदेन कर रहे थे. पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह का संचालन भारत से किया जा रहा था और नेपाल में इसका नेटवर्क फैलाने की कोशिश की जा रही थी.

 उम्र 19 से 28 वर्ष के बीच है

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं जिनकी उम्र 19 से 28 वर्ष के बीच है. स्थानीय लोगों को इनकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जांच के दौरान पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले जिससे गिरोह की अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई.

फिलहाल नेपाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह का संबंध किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम नेटवर्क से तो नहीं है. नेपाल में जुआ और क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन अवैध है इसलिए इन आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Read Full Article at Source