नेशनल-हेराल्ड, J&K, बांके बिहारी.... SC में आज कई बड़े केसों की सुनवाई

2 weeks ago

Last Updated:August 08, 2025, 09:28 IST

Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में आज कई मामलों पर आज सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग, श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य की मां...और पढ़ें

नेशनल-हेराल्ड, J&K, बांके बिहारी.... SC में आज कई बड़े केसों की सुनवाईसुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी केसों पर सुनवाई.

Supreme Court Hearing News: सुप्रीम कोर्ट में कई बड़े केसों पर आज सुनवाई होनी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर आईआरसीटीसी लैंड टेंडर स्कैम से लेकर सोनिया गांधी के नेशनल हेराल्ड सहित कई मामलों पर आज सुनवाई होनी है. नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट में, शुक्रवार यानी 8 अगस्त को वृंदावन के प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य की मांग वाली याचिका, कामिल और फाजिल डिग्री समेत कई केसों पर आज सुनवाई होनी है. चलिए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट और अन्य कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई के बारे में-

सुप्रीम कोर्ट वृंदावन के प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर से संबंधित मामले में पर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मंदिर प्रबंधन की निगरानी के लिए एक अंतरिम व्यवस्था करने का निर्णय लिया थाय इसके तहत एक समिति का गठन किया जाएगा, जो मंदिर के कार्यों की देखरेख करेगी. कोर्ट ने समिति के लिए किसी पूर्व जज या वरिष्ठ वकील ने नाम को सुझाने को कहा था.

कामिल और फाजिल डिग्री पर दायर याचिका पर सुनवाई

यह याचिका टीचर एसोसिएशन मदारिस अरबिया की ओर से दायर की गई है. टीचर एसोसिएशन मदारिस अरबिया उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी मौलाना दीवान साहब जमान ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मदरसा नियमावली 2016 के अनुसार, अगर किसी शिक्षक के पास कामिल-फाजिल की डिग्री नहीं है, तो वह बीए या एमए (फारसी, अरबी या दीनियात) से भी मदरसे में पढ़ा सकता है. उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर प्रदेश के जिन 560 मदरसों की बात हो रही है, उनमें कामिल और फाजिल की शिक्षा नहीं दी जाती. ऐसे में इन मदरसों में नियुक्तियों पर रोक उचित नहीं है.

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर सुनवाई

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी. कोर्ट ने पहले की सुनवाई के दौरान जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के सरकार के फैसले को सही माना था. यह याचिका कॉलेज टीचर जहूर अहमद भट्ट और एक्टिविस्ट खुर्शीद अहमद मलिक ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वह दो महीने की समय सीमा में जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करें.

नेशनल हेराल्ड मामले पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ईडी से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था. कोर्ट तारीख तय कर सकता है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य आरोपियों को समन जारी किया जाए या नही?? मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि यंग इंडियन संस्था मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 08, 2025, 09:25 IST

homenation

नेशनल-हेराल्ड, J&K, बांके बिहारी.... SC में आज कई बड़े केसों की सुनवाई

Read Full Article at Source