नई दिल्ली (Diploma in Business Management). 12वीं पास करने के बाद जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के लिए डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के बजाय किसी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. ज्यादातर डिप्लोमा कोर्स 1-2 साल के होते हैं. इनके खत्म होते ही स्टूडेंट्स नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं (Management Diploma Courses After 12th). बिजनेस मैनेजमेंट करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के पास डिप्लोमा कोर्स के कई ऑप्शन मौजूद हैं.
डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के बीच कई अंतर होते हैं. टॉप कंपनियों में नौकरी करने के लिए डिग्री होना जरूरी है. लेकिन अगर आप किसी भी वजह से 12वीं के बाद हायर एजुकेशन को ज्यादा वक्त नहीं दे सकते हैं तो डिप्लोमा हासिल करना बेहतर ऑप्शन है. इससे किसी भी विषय के बेसिक्स की गहन समझ मिलती है. डिग्री कोर्स की तुलना में डिप्लोमा कोर्स की फीस कम होती है. जानिए 12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स के विभिन्न ऑप्शन (Business Management Diploma Courses).
डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
जनरल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स
1. पीजीडीएम (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट)
2. डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डीएम)
3. एडवांस डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एडीएम)
डिप्लोमा कोर्सेस इन स्पेशलाइजेशन
1. डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (डीएमएम)
2. डिप्लोमा इन फाइनेंस मैनेजमेंट (डीएफएम)
3. डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (डीएचआरएम)
4. डिप्लोमा इन ऑपरेशन्स मैनेजमेंट (डीओएम)
5. डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनेस (डीआईबी)
यह भी पढ़ें- लाखों की सैलरी के लिए MBA करें या MMS? दोनों में क्या अंतर है? समझें यहां
Management Diploma Courses after 12th: 12वीं के बाद विशेष डिप्लोमा कोर्स
1. डिप्लोमा इन Entrepreneurship (डीई)
2. डिप्लोमा इन स्टार्टअप मैनेजमेंट (डीएसएम)
3. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (डीडीएम)
4. डिप्लोमा इन सप्लाई चेन मैनेजमेंट (डीएससीएम)
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा कहां से करें?
1. आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट)
2. आईआईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
3. एमडीआई (मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट)
4. एसपीजेआर (स्पोर्ट्स मैनेजमेंट)
5. नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS)
यह भी पढ़ें- क्या MBA और एग्जीक्यूटिव MBA अलग हैं? किसमें ज्यादा सैलरी मिलती है?
डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा?
बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा का पास सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके लिए 12वीं कॉमर्स विषय के साथ पास करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा. साथ ही आपका एकेडमिक रिकॉर्ड भी बेहतर होना चाहिए. आईआईएम समेत कुछ संस्थान डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते हैं. कुछ संस्थानों में ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू जैसे प्रोसेस भी होते हैं. नौकरी के लिए अच्छे संस्थान से डिप्लोमा करने का फायदा मिलता है.
बिजनेस मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स अवधि
1-2 साल
बिजनेस मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स फीस
50,000 से 5 लाख रुपये सालाना
(नोट: फीस और प्रवेश आवश्यकताएं संस्थानों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं)
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career, Top management college
FIRST PUBLISHED :
October 11, 2024, 12:11 IST