Last Updated:December 06, 2025, 19:15 IST
बीएसएफ ने पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबे नाकाम कर दिए. अमृतसर. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. पंजाब से लगती इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF ने बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने अलग-अलग ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है. यह कार्रवाई तरनतारन, फिरोजपुर और अमृतसर सेक्टर में हुई है. पाकिस्तान लगातार ड्रोन के जरिए भारत में नशा भेजने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मुस्तैद जवानों ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. BSF ने इस ऑपरेशन में टेक्निकल काउंटर मेजर्स का बखूबी इस्तेमाल किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान खेतों से ड्रोन और ड्रग्स मिले हैं. कुल 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई है. यह कार्रवाई पंजाब में नशे के खिलाफ BSF की बड़ी जीत मानी जा रही है. सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
तरनतारन में मिला एडवांस ड्रोन और ड्रग्स तरनतारन जिले में BSF के जवानों ने गजब की फुर्ती दिखाई. डल गांव के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. सैनिकों ने तुरंत टेक्निकल काउंटर मेजर्स को एक्टिवेट कर दिया. इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जवानों को खेत में एक टूटा हुआ ड्रोन मिला. यह DJI Mavic 4 Pro मॉडल का हाईटेक ड्रोन है. इसके साथ हेरोइन का एक पैकेट भी बंधा था. इसका वजन करीब 543 ग्राम बताया गया है. पाकिस्तानी तस्कर अब एडवांस ड्रोन का यूज कर रहे हैं. लेकिन BSF की तकनीक के आगे वे टिक नहीं पा रहे. ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
फिरोजपुर में इंटेलिजेंस इनपुट से मिली कामयाबी फिरोजपुर सेक्टर में भी BSF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां BSF की इंटेलिजेंस विंग से पक्की खबर मिली थी. इसके आधार पर जवानों ने गांव संकरा के पास सर्च अभियान शुरू किया. खेत में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई. तस्करों ने इसे बड़ी चालाकी से छिपाया था. इसका कुल वजन 1.173 किलोग्राम है. इसके अलावा एक और ऑपरेशन चलाया गया. यह गांव पछारियां के बाहरी इलाके में हुआ. यहां जवानों ने सर्च के दौरान एक और ड्रोन जब्त किया. यह DJI Mavic 3 Classic मॉडल है. तस्करों ने इसे खेतों में गिरा दिया था. BSF की सतर्कता से यह ड्रग्स पंजाब के गांवों तक नहीं पहुंच सकी.
अमृतसर में टेक्निकल वारफेयर से तस्कर पस्त अमृतसर में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. यहां रोरनवाला कलां गांव के पास एक्शन हुआ. यह एक इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन था. यहां जवानों ने DJI Mavic 3 Pro ड्रोन बरामद किया. माना जा रहा है कि इसे टेक्निकल काउंटर मेजर्स से गिराया गया है. बॉर्डर पर तैनात एंटी-ड्रोन सिस्टम काफी कारगर साबित हो रहे हैं. BSF लगातार अपनी रणनीति बदल रही है. इससे सीमा पार बैठे तस्करों में हड़कंप है. एक ही दिन में तीन ड्रोन गिरना बड़ी बात है. यह दिखाता है कि बॉर्डर पर सुरक्षा कितनी कड़ी है. BSF ने साफ कर दिया है कि सीमा पार से होने वाली किसी भी घुसपैठ का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Amritsar,Punjab
First Published :
December 06, 2025, 19:15 IST

1 hour ago
