पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्‍तान ने चली चाल, BSF के सामने नहीं गल पाई दाल, मिला झटका

5 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 23:47 IST

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरन तारन में खेत से पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया. तस्करी की कोशिश नाकाम हुई. दोनों बलों की सतर्कता और समन्वय से सीमा पर सुरक्षा मजबूत हो रही है.

पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्‍तान ने चली चाल, BSF के सामने नहीं गल पाई दाल, मिला झटका

हाइलाइट्स

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरन तारन में हथियार बरामद किए.तस्करी की कोशिश नाकाम, पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त.सीमा पर सुरक्षा के लिए ड्रोन और आधुनिक तकनीक का उपयोग.

BSF News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. दोनों बलों ने तरन तारन जिले के वान गांव के पास एक खेत से पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है. यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गई.

बीएसएफ को सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी की कोशिश हो रही है. इस जानकारी के आधार पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया. दोपहर करीब 12:10 बजे एक कटाई किए हुए खेत में तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

बरामद हथियार और गोला-बारूद को पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था. इसके साथ एक नायलॉन की रस्सी और दो रोशनी वाली छड़ें भी थीं. इससे संकेत मिलता है कि ये सामान संभवतः सीमा पार से तस्करी करके लाया गया था. बीएसएफ ने इस सामान को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है.

यह बरामदगी बीएसएफ और पंजाब पुलिस की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है. दोनों बल लगातार सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. यह घटना दिखाती है कि तस्कर किस तरह नए-नए तरीकों से हथियारों और अन्य अवैध सामानों को सीमा पार करने की कोशिश करते हैं. लेकिन बीएसएफ और पुलिस की चौकसी के कारण उनकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. ड्रोन और अन्य आधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि तस्करी की हर कोशिश को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ मिलकर ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी.

First Published :

April 30, 2025, 23:47 IST

homenation

पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्‍तान ने चली चाल, BSF के सामने नहीं गल पाई दाल, मिला झटका

Read Full Article at Source