Last Updated:April 30, 2025, 20:19 IST
Midnight Press Conference By Pakistan: ऐसी क्या आफत आ पड़ी थी जो पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने रात के 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली? पढ़ें भारत के खौफ में उठाए गए कदम की इनसाइड स्टोरी.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार.
नई दिल्ली: मंगलवार-बुधवार की रात जब पूरी दुनिया सो रही थी, पाकिस्तान जाग रहा था. लेकिन किसी सैटेलाइट लॉन्च या इमरजेंसी की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि उसे डर था… भारत का. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात, ठीक 2 बजे पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार कैमरे के सामने आ गए और दावा किया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान ने ऐसा ड्रामा रात के सन्नाटे में क्यों किया? यह बात तो पहले भी बताई जा सकती थी. जवाब साफ है- कुछ देर में अमेरिका, ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देशों में अगली सुबह के अखबार छपने जा रहे थे. वॉशिंगटन डीसी में उस वक्त शाम का वक्त था. इंटरनेशनल मीडिया को साधना था. पाकिस्तान ने वही किया जिसमें वह माहिर है, डर का इमोशनल कार्ड खेला, खुद को विक्टिम बताया और दुनिया से रहम की उम्मीद लगाई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वही पुराना राग
तरार ने सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि भारत झूठे आरोप लगाकर पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी में है. उन्होंने ये भी जोड़ा कि भारत जज, ज्यूरी और जल्लाद बन बैठा है. यानी पाकिस्तान अब भी वही पुराना राग अलाप रहा है खुद को आतंक का शिकार बताना. जबकि सब जानते हैं कि पहलगाम में हुए नरसंहार में जिस तरीके से पर्यटकों को निशाना बनाया गया, वो किसी रेंडम ग्रुप का काम नहीं हो सकता. 26 लोग मारे गए, और पाकिस्तान अब भी ‘न्यूट्रल इन्वेस्टिगेशन’ की बात कर रहा है.
Modi’s War Frenzy is Spiraling Out of Control. Pakistan possesses credible & confirmed intelligence that India under the pretext of baseless & fabricated allegations regarding Pahlgam incident intends to carry out military aggression against Pakistan within next 24 to 36 hours. pic.twitter.com/MoTyjc56ST
— The Venom (@thevenom1952) April 29, 2025
तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने तो ‘खुले दिल से’ जांच की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने टकराव का रास्ता चुन लिया. उन्होंने यह भी धमकी दी कि भारत की किसी भी ‘सैन्य दुस्साहस’ का जवाब मजबूती से दिया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ भारत होगा. यानी रात के दो बजे पाकिस्तान ने खुद को बचाने की सारी स्क्रिप्ट लिख दी- भारत को विलेन बनाया, खुद को बेचारा और अमेरिका को दर्शक.
विदेशी मीडिया के लिए थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
ये वही पाकिस्तान है जो आतंकी हमलों पर बेशर्मी से चुप रहता है. जब भारत सख्ती दिखाता है तो यूएन, अमेरिका और इस्लामी देशों की चौखट पर घुटनों के बल पहुंच जाता है. पहलगाम हमले के बाद भारत के तेवर कड़े हुए. वीजा सेवाएं बंद, सिंधु जल समझौता ठप, अटारी बॉर्डर सील किया गया. खौफ में पाकिस्तान की घरेलू उड़ानें तक ठप कर दी गई हैं. ऐसे में पाकिस्तान का यह ‘रात 2 बजे वाला डर’ किसी सुरक्षा एजेंसी को नहीं, बल्कि वॉशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स और बीबीसी को सुनाया गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 20:19 IST