सरहद पार रोज नई लड़कियों से डर्टी टॉक करता था अहमद, CBI को लगी खबर, फिर जो हुआ

5 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 20:56 IST

Crime News: CBI ने कर्नाटक के शेख मुइज़ अहमद को अमेरिकी नाबालिग लड़की के ऑनलाइन यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर लड़की से आपत्तिजनक सामग्री हासिल की और धमकाया.

सरहद पार रोज नई लड़कियों से डर्टी टॉक करता था अहमद, CBI को लगी खबर, फिर जो हुआ

नाबालिग लड़की से आपत्तिजनक बातें करने के आरोप में शेख मुइज़ अहमद नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

CBI ने शेख मुइज़ अहमद को गिरफ्तार किया.अमेरिकी नाबालिग लड़की का ऑनलाइन यौन शोषण.डिस्कॉर्ड पर आपत्तिजनक सामग्री हासिल की.

Crime News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक ऐसे घिनौने मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक भारतीय नागरिक द्वारा सरहद पार एक नाबालिग लड़की का ऑनलाइन यौन शोषण किया गया. CBI ने इस सिलसिले में कर्नाटक के मंगलुरु के रहने वाले शेख मुइज़ अहमद नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से अमेरिका की एक नाबालिग लड़की से आपत्तिजनक बातें कीं, उसे बहला-फुसलाकर उसकी निजी और अंतरंग तस्वीरें और वीडियो हासिल किए. जांच एजेंसी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को ऑनलाइन अश्लील यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी धमकाया था.

CBI के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी सीधे अमेरिका से मिली थी. अमेरिकी अधिकारियों ने CBI को सूचित किया था कि मंगलुरु निवासी शेख मुइज़ अहमद के खिलाफ बाल यौन शोषण से संबंधित एक गंभीर मामला दर्ज किया गया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए CBI ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. गिरफ्तार किए गए आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें- कमरे में 2 महिलाएं 3 मर्द, करते थे वो काम जिसकी थी मनाही, सच्चाई जान पूरा इलाका हैरान

कैसे नाबालिग लड़की को फंसाया
CBI की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी शेख मुइज़ अहमद ने मार्च 2024 के महीने में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड का इस्तेमाल किया था. इसी प्लेटफॉर्म पर उसने अमेरिका की एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की और धीरे-धीरे उससे यौन रूप से आपत्तिजनक बातचीत शुरू कर दी. जांचकर्ताओं का मानना है कि आरोपी ने लड़की को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और उसे झूठे वादे किए, जिसके कारण वह अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो उसके साथ साझा करने के लिए मजबूर हो गई. इसके बाद, आरोपी ने कथित तौर पर इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके लड़की को और भी आपत्तिजनक ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल होने के लिए धमकाया और दबाव डाला.

इस गंभीर मामले की तह तक जाने के लिए CBI की टीमों ने आरोपी शेख मुइज़ अहमद से जुड़े मुंबई और मंगलुरु के विभिन्न ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान, जांचकर्ताओं को कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. इन उपकरणों की प्रारंभिक जांच में नाबालिग लड़की से प्राप्त बाल यौन शोषण सामग्री की पुष्टि हुई है. CBI के अधिकारी अब इन उपकरणों की गहन फॉरेंसिक जांच कर रहे हैं, ताकि इस अपराध में शामिल अन्य लोगों और संभावित पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

इस खबर के बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. CBI ने इसी तरह के एक अन्य मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार इस आरोपी की पहचान मुकुल सैनी के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि 2023-2024 के दौरान मुकुल सैनी ने भी उसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड पर कई अलग-अलग प्रोफाइल बनाई थीं. इन प्रोफाइल का इस्तेमाल करके उसने कथित तौर पर उसी अमेरिकी नाबालिग लड़की के साथ यौन रूप से आपत्तिजनक बातचीत की थी. फिलहाल, CBI दोनों मामलों की आपस में कड़ी जोड़कर जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन दोनों आरोपियों के बीच कोई संबंध है या क्या वे किसी बड़े ऑनलाइन बाल यौन शोषण रैकेट का हिस्सा हैं.

Location :

Mangalore,Dakshina Kannada,Karnataka

First Published :

April 30, 2025, 20:56 IST

homenation

सरहद पार रोज नई लड़कियों से डर्टी टॉक करता था अहमद, CBI को लगी खबर, फिर जो हुआ

Read Full Article at Source