पंत-बुमराह-अय्यर, कमिंस-स्टार्क... IPL 2024 में करेंगे वापसी 7 स्टार, KKR...

1 month ago

Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग का 2024 का सीजन ज्यादा दिलचस्प और आकर्षक होने जा रहा है. इस बार आईपीएल मे 7 ऐसे दिग्गज क्रिकेटर दिखने वाले हैं, जो पिछले साल या तो एक मैच भी नहीं खेले थे या कुछ मैच खेलकर बाहर हो गए थे. इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केन विलियम्सन पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं. इसका फायदा सबसे अधिक कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मिल सकता है. उसकी टीम में 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार वापसी कर रहे हैं.

News18 हिंदीLast Updated :March 15, 2024, 14:58 ISTEditor pictureWritten by
  Vijay Prabhat Shukla

01

PTI

विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तकरीबन 15 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं. पंत का पिछले साल दिसंबर में एक्सीडेंट हो गया था. इस कारण वे आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. अभी यह तय नहीं है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे या डेविड वॉर्नर. (PTI)

02

PTI

भारत के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस बार वे बेहतरीन लय के साथ आईपीएल में आ रहे हैं. बुमराह ने हाल ही में खत्म हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज में 19 विकेट लिए थे. (PTI)

03

PTI

केकेआर की सबसे बड़े स्टार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी एक साल के अंतराल के बाद आईपीएल में लौट रहे हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि श्रेयस अय्यर ना सिर्फ बेहतरीन बैटर हैं, बल्कि टीम के कप्तान भी हैं. अय्यर पिछले साल चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे. (PTI)

04

AFP

ऑस्टेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए विकेट लेते नजर आएंगे. केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. यह आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली है. स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में लौटे हैं. (AFP)

05

AP

ऑस्टेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) भी आईपीएल में एक साल बाद लौट रहे हैं. कमिंस ने 2023 के बिजी शेड्यूल को देखते हुए आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए यह इसलिए भी बड़ा झटका था क्योंकि उसके कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस साल नहीं खेले थे. हालांकि, आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की टीम बदल गई है. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा है और उन्हें कप्तान भी बनाया है. (AP)

06

AP

न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson) के लिए आईपीएल 2023 बेहद बुरा साबित हुआ था. विलियम्सन इस साल महज एक घंटे के लिए ही मैदान पर उतर पाए थे. इस दौरान उन्हें फील्डिंग करते हुए चोट लगी और वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. हालांकि, इस बार वे फिट हैं और गुजरात टाइटंस की बैटिंग को मजबूती देते नजर आएंगे.(AP)

07

AFP

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेल पाए थे. उन्होंने लीग से ठीक पहले सर्जरी कराई थी और रिकवरी के लिए उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा था. लेकिन इस बार वे फिट हैं और हाल ही में भारत में टेस्ट सीरीज खेलकर स्वदेश लौटे हैं. पंजाब किंग्स की टीम उनकी वापसी से मजबूत नजर आ रही है. (AFP)

Read Full Article at Source