Last Updated:September 30, 2025, 06:37 IST
Petrol Diesel Price Today : ग्लोबल मार्केट में क्रूड के भाव नीचे आने के बावजूद मंगलवार सुबह देश के कई शहरों में तेल की खुदरा कीमतें बढ़ गई हैं. पटना में तो पेट्रोल 88 पैसे महंगा हो गया है.

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट में आए उछाल की वजह से आज कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं. चुनावी राज्य बिहार में आज मतदाता सूची जारी होनी है और उससे पहले ही पेट्रोल के दाम 88 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों ने देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों को स्थिर बनाए रखा है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे बढ़त के साथ 106.11 रुपये लीटर हो गया तो डीजल भी 83 पैसे उछलकर 92.32 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 45 पैसे सस्ता होकर 95.18 रुपये लीटर हो गया है तो डीजल भी 45 पैसे सस्ता हो गया है और 87.65 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 3 पैसे महंगा हुआ और 104.72 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमतें 3 पैसे बढ़कर 90.21 रुपये लीटर हो गई है.
कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 67.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी गिरावट के साथ 63.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदल गए रेट
– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये और डीजल 87.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 106.11 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 30, 2025, 06:37 IST