रोहिणी आचार्य के आरोपों को महिला आयोग ने गंभीर माना, रडार पर आया लालू परिवार

1 hour ago

Last Updated:November 18, 2025, 09:21 IST

Lalu Yadav Family Dispute Rohini Acharya News : रोहिणी आचार्य के हालिया आरोपों ने न सिर्फ लालू परिवार के भीतर बढ़ते तनाव को सार्वजनिक किया है, बल्कि अब यह मामला बिहार राज्य महिला आयोग की निगाह में भी आ गया है. महिला आयोग ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा है आयोग कार्रवाई को तैयार है.

रोहिणी आचार्य के आरोपों को महिला आयोग ने गंभीर माना, रडार पर आया लालू परिवारमहिला आयोग ने रोहिणी आचार्य विवाद पर दी चेतावनी, तेजस्वी चर्चा में

पटना. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया और अपने बयानों में जिस तरह परिवार के भीतर अपमान, धमकी और चप्पल से मारने तक की बात कही, उसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इसी बीच महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने कहा है कि रोहिणी के साथ जो हुआ वह हरासमेंट (उत्पीड़न) की श्रेणी में आता है. उन्होंने रोहिणी के दर्द और अपमान को ‘गंभीर मामला’ बताया है. आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने इसे ‘अत्याचार’ बताते हुए स्पष्ट किया है कि यदि रोहिणी आवेदन देती हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

अप्सरा मिश्रा ने कहा कि रोहिणी आचार्य ने जिस तरह अपने साथ हुए व्यवहार का खुलासा किया है, वह स्पष्ट रूप से उत्पीड़न का मामला है. उन्होंने कहा कि पोस्ट और बयान के माध्यम से यह साफ दिखता है कि रोहिणी मानसिक और भावनात्मक तौर पर आहत हैं. आयोग की अध्यक्ष ने यह भी कहा कि परिवार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा गया है, जबकि आरोप अत्यंत संवेदनशील हैं.

रोहिणी विवाद और तेजस्वी यादव

इस विवाद का केंद्र कहीं न कहीं तेजस्वी यादव भी हैं, क्योंकि रोहिणी के कई आरोप परिवार के भीतर सत्ता-संतुलन और ‘अंदरुनी दबाव’ से जुड़े हैं. राजनीति के जानकार कहते हैं कि विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लालू परिवार के भीतर बढ़ती खींचतान पहले से ही चर्चा में थी और रोहिणी के खुलासों ने इसे बड़े विवाद में बदल दिया है. रोहिणी ने यहां तक कहा कि परिवार के कुछ सदस्य उन्हें घर से निकलने पर मजबूर कर रहे थे, जिससे विवाद और गहरा गया.

रोहिणी आचार्य विवाद पर अप्सरा मिश्रा ने हरासमेंट को गंभीर मामला बताया, महिला आयोग ने कार्रवाई की चेतावनी दी. तेजस्वी यादव भी चर्चा में.

महिला आयोग की चेतावनी

अप्सरा मिश्रा ने साफ कहा कि अगर आने वाले समय में रोहिणी औपचारिक शिकायत दाखिल करती हैं तो महिला आयोग तुरंत जांच शुरू करेगा. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि आयोग को लगे कि मामला बढ़ चुका है और उत्पीड़न का स्तर गंभीर है तो आयोग खुद संज्ञान लेने से पीछे नहीं हटेगा. यह बयान बताता है कि आयोग लालू परिवार के मुद्दे को महज घरेलू विवाद कहकर छोड़ने के मूड में नहीं है.

 परिवारिक तनाव का असर

रोहिणी आचार्य के आरोपों ने जहां परिवार के भीतर की खाई को उजागर किया है, वहीं महागठबंधन की राजनीति पर भी इसका असर दिख सकता है. बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव पहले से राजनीतिक दबाव में हैं और परिवारिक विवाद के खुलकर सामने आने से उनकी राजनीतिक छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 18, 2025, 09:21 IST

homebihar

रोहिणी आचार्य के आरोपों को महिला आयोग ने गंभीर माना, रडार पर आया लालू परिवार

Read Full Article at Source