Last Updated:December 31, 2025, 09:45 IST
करनाल की शिव कॉलोनी में 10 साल के आर्केजी की वंदे भारत ट्रेन से टकराकर मौत हो गई, जब वह पतंग लूटने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. कॉलोनी में शोक का माहौल है.
Karnal train hadsa करनाल. क्या किसी की जान की कीमत 5 रुपए हो सकती है, कतई नहीं. लेकिन हरियाणा में एक ऐसा हादसा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां पर पंतग लूटने के चक्कर में एक 10 साल के बच्चे की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार, आर्केजी नाम का बच्चा करनाल की शिव कॉलोनी में रहता था. मंगलवार को जब वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तो रेलवे स्टेशन की दीवार को फांदकर रेलवे स्टेशन परिसर में आ गया. फिर जब उसने आसमान में उड़ती पतंगों को देखा तो पीछे भागने लगा. इसी दौरान एक पतंग कट गई तो उसे लूटने के लिए भागा. इस दौरान 120 की स्पीड से आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आगया और उसकी मौत हो गई. यह ट्रेन दिल्ली से अमृतसर जा रही थी. बच्चा ट्रेन को देख नहीं पाया और पतंग लूटने के चक्कर में ट्रैक पर आ गया और ट्रेन के नीचे आने से उसकी जान चली गई.
गौरतलब है कि बच्चा अपनी बुआ के पास रहता था. जो कि लोगों के घरों में काम करती हैं. आरकेजी की मौत के बाद पूरी कॉलोनी में मातम पसर गया है. उधर, रेलवे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें.
बताया जा रहा है कि शिव कॉलोनी की रहने वाली रीना देवी से आर्केजी को ननद काली देवी ने गोद लिया था. घटना के दौरान ननद काली देवी सेक्टर नौ में मजदूरी करने के लिए गई थी.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Karnal,Karnal,Haryana
First Published :
December 31, 2025, 09:45 IST

1 hour ago
