Last Updated:August 04, 2025, 12:17 IST
Bharatpur News : भरतपुर में पति और पत्नी के बीच हैरान कर देने वाला विवाद सामने आया है. पति का आरोप है उसने मेहनत मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया और उसे सरकारी टीचर बनाया. लेकिन अब पत्नी ने उससे नाता तोड़ लिया है. वह...और पढ़ें

हाइलाइट्स
पति का आरोप- पत्नी ने नौकरी लगते ही नाता तोड़ा.पत्नी का दावा- बाल विवाह था, शादी याद नहीं.विवाद जिला कलेक्टर की चौखट तक पहुंचा.दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर जिले के भुसावर इलाके में एक बड़ा पारिवारिक विवाद सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर उसे टीचर बनाया. लेकिन सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने उसे छोड़ दिया. वह अब खुद को अविवाहित बता रही है. यह विवाद इतना बढ़ा कि अब यह मामला जिला कलेक्टर की चौखट तक पहुंच गया है. पति के दावे के विपरीत पत्नी का कहना है कि उसका बाल विवाह हुआ था. उसे अपनी यह शादी की याद तक नहीं है. यह मामला सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ है. अब पति और उसके परिजनों की नजरें कलेक्टर के फैसले पर टिकी है.
जानकारी के अनुसार भुसावर के सलेमपुर खुर्द निवासी अनूप कुमार जाटव ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में एक परिवाद दिया है. उसमें उसने बताया कि 14 नवंबर 2021 को उसकी शादी नगला हवेली की युवती पंकज कुमारी से हुई थी. यह शादी बिना किसी लेनदेन (दहेज) के साधारण तरीके से हुई थी. लेकिन शादी के बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया. अनूप का दावा है कि उसने मेहनत मजदूरी कर पत्नी की पढ़ाई करवाई. उसे भरतपुर में सूरजपोल दरवाजा के पास किराए का कमरा लेकर कोचिंग कराई.
पति का आरोप-नौकरी लगते ही बदल गए तेवर
आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद उसने पत्नी को बीएसटीसी करवाया. बाद में टीचर भर्ती की तैयारी कराई थी. उसके बाद उसकी पत्नी सरकारी टीचर बन चुकी है. वह रूपवास क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पदस्थापित है. अनूप का कहना है कि उसकी पत्नी साल 2023 में टीचर बन गई थी. अनूप का आरोप है कि 2 मई 2025 को पत्नी ने उसके साथ रहने और खर्च में मदद करने से इंकार कर दिया.
पति का दावा-दस्तावेज सत्यापन के दौरान पत्नी ने खुद को अविवाहित बताया
अनूप का दावा है कि पढ़ाई से पहले पत्नी ने वादा किया था कि नौकरी लगने के बाद वह परिवार की आर्थिक मदद करेगी. इसके साथ वह उसे पढ़ाई भी कराएगी और दांपत्य जीवन निभाएगी. लेकिन टीचर बनते ही पत्नी के तेवर बदल गए और उसने रिश्ता तोड़ दिया. पति का आरोप है कि रूपवास तहसील के सरकारी स्कूल में कार्यरत पत्नी ने रीट 2023 एल 1 भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के दौरान खुद को अविवाहित बताया है. पीड़ित पति अनूप ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए.
पत्नी बोली-अब मेरी नौकरी लग गई है तो पीछे पड़ा हुआ है
अनूप के इन दावों के विपरीत पंकज कुमारी का कहना है कि जब वह नाबालिग थी तब उसका बाल विवाह करा दिया गया था. बालिग होने के बाद उसने अनूप से कोई शादी नहीं की थी. पंकज ने अनूप पर आरोप लगाया कि है उसने उसके दस्तावेज चोरी करके फर्जी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवाया है. पंकज का कहना है कि बरसों तक उसने मेरी सुध नहीं ली. अब मेरी नौकरी लग गई है तो पीछे पड़ा हुआ है. बाल विवाह के समय मुझे कुछ समझ भी नहीं थी. अब मुझे उस मामले से संबंधित बातें याद भी नहीं है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
August 04, 2025, 12:17 IST