Last Updated:December 08, 2025, 16:36 IST
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के लिए सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करना बड़ी मुसीबत बन गया है. उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है और पैसे की भी डिमांड की गई है. गैंग ने कहा, 'पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू'

‘पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू’. दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा ठोक देंगे.’ भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. सोमवार को पवन सिंह ने जिस नबंर से क़ॉल और मैसेज आया, वह सारे सबूत मुंबई पुलिस को सौंप दी. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ काम करना औऱ बिग बॉसे के ग्रेड फिनाले में शिरकत करना पवन सिंह के के लिए जी का जंजाल बन गया. पवन सिंह ने मुंबई पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पहले उन्हें धमकी मिली, फिर पैसों की डिमांड हो गई. पवन सिंह ने मुंबई पुलिस को दो अलग-अलग शिकायतें दी है.
मुंबई पुलिस को दिए शिकायत में पवन सिंह ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा, ‘पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू. सलमान खान के साथ काम करता है ना, मारेंगे लखनऊ में उसको. दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे. लारेंस बिश्नोई गैंग से बबलू, तुम्हें नहीं पता तो उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना और पप्पू यादव से पूछ लेना, कौन है लारेंस बिश्नोई. बहुत बड़ा हीरो बनता है ना पवन सिंह उसको बोल मेरे को फोन कॉल करने को. भाई का नंबर गूगल पे मिल जाएगा. सलमान खान के साथ दोबारा काम करने का इसका सपना रह जाएगा.’
पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है.
पप्पू यादव के बाद पवन सिंह लॉरेन्स गैंग के निशाने पर
यह धमकी पवन सिंह के लिए बड़ी मुसीबत बनकर आई है, क्योंकि वह सलमान खान के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई धमकी में पवन सिंह को सीधे तौर पर चेतावनी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को गैंग का सदस्य ‘बबलू’ बताया और कहा कि अगर पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के बारे में नहीं पता है, तो वह उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव जैसे नेताओं से पूछ सकते हैं. धमकी में यह भी कहा गया कि पवन सिंह का सलमान खान के साथ दोबारा काम करने का सपना अधूरा रह जाएगा.
धमकी के पीछे लॉरेंस गैंग या फिर कोई और?
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और वह लंबे समय से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार चुनाव से ठीक पहले वह दोबारा बीजेपी में शामिल हुए थे. पवन सिंह को इसके बाद गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. लेकिन पवन सिंह की सलमान खान के साथ करीबी संबंध और संभावित प्रोजेक्ट की खबरें गैंगस्टर को नागवार गुजरी हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार सलमान खान को धमकी देता रहा है और अब वह बॉलीवुड से जुड़े अन्य लोगों को भी निशाना बनाकर रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा है.
मुंबई पुलिस को पवन सिंह ने दिए ये सारे सबूत
मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस गैंगस्टर द्वारा दिए गए नंबर और सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. यह मामला एक बार फिर से संगठित अपराध और फिल्म जगत के बीच के खतरनाक संबंधों को उजागर करता है.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 08, 2025, 16:36 IST

59 minutes ago
