पहले नेपाल, अब Gen Z यहां लाए क्रांति... विजय के नेता ने पोस्ट कर मचाया बवाल

3 weeks ago

Last Updated:September 30, 2025, 13:35 IST

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. दरअसल, विजय की पार्टी TVK के नेता आधव अर्जुना की क्रांति वाली पोस्ट ने विवाद को और बढ़ा दिया है.

पहले नेपाल, अब Gen Z यहां लाए क्रांति... विजय के नेता ने पोस्ट कर मचाया बवालहादसे के महज 48 घंटे बाद आधव अर्जुना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मचाया बवाल

Karur Stampede: तमिलनाडु की राजनीति इन दिनों बड़े बवाल से गुजर रही है. करूर में अभिनेता व तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) के प्रमुख विजय की रैली में मचे भगदड़ हादसे में 41 लोगों की मौत ने पूरे राज्य को हिला दिया. इसी बीच विजय की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता आधव अर्जुना के एक X (पहले ट्विटर) पोस्ट ने राज्य की सियासत को और भी गरमा दिया है.

हादसे के बाद किया विवादित पोस्ट

दरअसल, हादसे के महज 48 घंटे बाद आधव अर्जुना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के Gen Z युवाओं से नेपाल और श्रीलंका की तरह ‘क्रांति’ करने की अपील की. हालांकि, विवाद बढ़ते ही यह पोस्ट हटा दिया गया. DMK सांसद कनिमोझी ने इसे ‘गैरजिम्मेदाराना’ बताया और चेतावनी दी कि यह हिंसा को बढ़ावा दे सकता है.

पार्टी ने दी सफाई

वहीं, TVK ने तुरंत सफाई दी कि यह पोस्ट पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है और विजय कभी भी हिंसा के लिए किसी को नहीं उकसाएंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि जैसे ही गलती का पता चला, वैसे ही पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.

करूर भगदड़ पर सियासी टकराव

करूर की रैली में मची भगदड़ के लिए पुलिस ने विजय के ‘जानबूझकर किए गए शक्ति प्रदर्शन’ को जिम्मेदार बताया. वहीं, TVK ने इसे साजिश करार दिया और आरोप लगाया कि भीड़ को अस्थिर करने के लिए बिजली कटौती की गई और पुलिस ने भीड़ को संभालने में लापरवाही बरती. वहीं, DMK ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि TVK ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया.

CM की अपील और जांच

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि सरकार जांच समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई करेगी. उन्होंने अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की. इस बीच, आधव अर्जुना ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि विजय पीड़ित परिवारों से मिल सकें और हादसे की जांच CBI को सौंपी जाए.

BJP की हुई एंट्री

साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह हादसा और विवाद बीजेपी के लिए भी मुद्दा बन गया है. पार्टी ने 8 सांसदों की एक टीम भेजने का ऐलान किया है, जो अपनी जांच करेगी और राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश करेगी.

Kunal Jha

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 30, 2025, 13:35 IST

homenation

पहले नेपाल, अब Gen Z यहां लाए क्रांति... विजय के नेता ने पोस्ट कर मचाया बवाल

Read Full Article at Source